IPL 2023 के 24वां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। RCB Vs CSK मैच बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में 17 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर की अपेक्षा की जा रही है। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली ज्यादातर भिड़ंतों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन अंतिम मैच RCB ने अपने नाम किया था।
आईपीएल 2023 में अच्छा खेल दिखा रही दोनों दक्षिण भारतीय टीमों का इरादा इस मैच को जीतने का होगा। अब तक दोनों टीमें आपस में 30 बार खेली हैं, इनमें से 19 बार बाजी CSK ने मारी है, जबकि 10 बार मैच आरसीबी की झोली में गया है। दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच अनिर्णीत रहा था। ये देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके क्या इस बार भी आरसीबी को उसके घर में घुसकर मात दे पाएगी।
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya को नहीं थी हार की उम्मीद, जानें RR की जीत पर क्या बोले GT के कप्तान
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच 17 अप्रैल, सोमवार को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कैसे देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: GT vs RR: राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात को 3 विकेट से हराया
मौसम और पिच
बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में सोमवार को बारिश की संभावना नहीं है। मौसम में नमी 23% तक रहेगी। तापमान न्यूनतम 19 और अधिकतम 36 डिग्री रहेगा। हवा 23 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।
ये भी पढ़ें: सारा-सुहाना ने लगाया स्टेडियम में ग्लैमर का तड़का, अपनी-अपनी टीम को किया चियर
बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। आईपीएल के दौरान इस स्टेडियम में खूब रन बरसते हैं। यहां का मैदान छोटा है, इसलिए इसे गेंदबाजों के लिए कब्रगाह माना जाता है। यहां गेंदबाजों के लिए हमेशा मुसीबत रहती है। गेंदबाजों को अगर पिटाई से बचना है, तो उन्हें अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी।