GT vs DC: क्या दिल्ली लेगी अपनी गलतियों से सबक या गुजरात फिर करेगी कमाल, जानें मैच से जुड़ी हर एक जानकारी

मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला जाएगा। गुजरात ने अपने पिछले मैच में केकेआर को धूल चटाई थी, जबकि दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

नोा

GT vs DC, image twitter

New Update

आईपीएल 2023 अब काफी रोचक हो गया है। सभी टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जबरदस्त टक्कर देखी जा सकती है। आधे टूर्नामेंट के बाद यह कहना मुश्किल है कि कौन अंतिम चार में जगह बना पाएगा। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का 44वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेला जाएगा। गुजरात ने अपने पिछले मैच में केकेआर को धूल चटाई थी, जबकि दिल्ली को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें- सेल्फी लेकर फैन का फोन लौटाना भूल गए Rohit Sharma, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी

GT vs MI 3

गुजरात को रोक पाना कठिन

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस बहुत ही कमाल की फॉर्म में हैं। टीम अब तक खेले 8 में से 6 मैच जीत चुकी है और केवल 2 में हार का सामना किया। बल्लेबाजी से गेंदबाजी तक हर डिपार्टमेंट में टीम काफी सॉलिड नजर आ रही है। GT के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे खास बात ये रही कि हर मैच में कोई न कोई नया हीरो सामने निकलकर आया है। कोलकाता के खिलाफ विजय शंकर ने टाइटंस को रोमांचक जीत दिलाई थी।

दिल्ली के लिए दिल्ली दूर 

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का 16वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम 8 में से मात्र 2 ही मैच जीत पाई है और 6 मुकाबले हार चुकी है। दिल्ली को प्लेऑप की रेस से बाहर माना जा रहा है। बल्लेबाजी में वॉर्नर का बल्ला भी शांत हो चुका है, जबकि गेंदबाज भी जरूरत पड़ने पर विकेट नहीं ले पा रहे हैं। 

क्रिकेट के कई जानकार कह चुके हैं ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर ना भेजना दिल्ली की सबसे बड़ी गलती रही है। अब देखने दिलचस्प होगा कि गुजरात के खिलाफ अक्षर को किस क्रम पर खेलने का मौका मिलता है। 

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Yashasvi Jaiswal की एंट्री? Rohit Sharma बोले- फ्यूचर ब्राइट है

SRH vs DC 1

पिछले मैच में क्या हुआ 

टूर्नामेंट के 7वें मैच में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था, जहां गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। हार्दिक की टीम के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य था जिसे टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मैच में युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए थे।

पिछले साल 2022 में भी GT ने DC को हराया था। यानि दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले और दोनों में गुजरात को जीत मिली। 

लाइव स्ट्रीमिंग

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच मंगलवार, 2 मई को खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच कैसे देखें?
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

GT vs DC का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
GT vs DC मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- शतक पूरा करने के बाद सेलिब्रेट करना भूल गए थे Yashasvi Jaiswal, मैच के बाद बोले...

David Warner

पिच और मौसम

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। बल्लेबाज अपने शॉट खेलते समय पिच की गति और उछाल पर भरोसा कर सकते हैं। हालांकि जैसे-जैसे विकेट स्लो होगा वैसे-वैसे स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो जाएगा।

अहमदाबाद में तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस

गुजरात ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाई थी, ऐसे में टीम शायद ही प्लेइंग-11 कोई चेंज करें।

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की प्लेइंग-11 में युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जगह खलील अहमद को देखा जा सकता है।

फिलिप सॉल्ट (wk), डेविड वार्नर (c), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ेंः अनुष्का के बर्थडे पर रोमांटिक हुए Virat Kohli, Unseen Photos के साथ लिखा स्पेशल मैसेज

PBKS vs GT 1

#hardik pandya #david warner #Delhi Capitals #Gujarat Titans #GT vs DC
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe