IPL 2023 के 33वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) की चुनौती होगी। ये मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके जहां अपने पिछले दोनों मैच जीतकर आ रही है, तो केकेआर लगातार 3 मैच हार चुकी है। अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता जीत के लिए पूरी तरह से बेताब होगी।
नाइट राइडर्स को इस साल संघर्ष करते देखा गया है। नए कप्तान नितीश राणा की अगुआई में टीम अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। वह छह में से केवल दो मैच जीतने में सफल रहे हैं। मुंबई के खिलाफ टीम बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी हार गई, जबकि दिल्ली के खिलाफ भी टीम को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा।
केकेआर को अगर चेन्नई को धूल चटानी है, तो अपने बैटिंग ऑर्डर पर काम करना होगा। खासतौर पर टीम आंद्रे रसेल को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजना चाहेगी। साथ ही गेंदबाजी में भी वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को अपना अनुभव दिखाना होगा।
ये भी पढ़ेंः RCB vs RR: रॉयल्स मुकाबला.. संभावित प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीमिंग
चेन्नई का जवाब नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स लगातार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। मैच दर मैच टीम की ओर एक नया हीरो देखने को मिल रहा है। हालांकि फैंस अभी भी महेंद्र सिंह धोनी को अधिक बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू और मोईन अली लगातार बल्ले से छाप छोड़ रहे हैं।
कोलकाता के स्पिन ट्रैक रवींद्र जडेजा, मोईन अली और श्रीलंकाई महेश तीक्षणा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
हेड टू हेड
- कुल मैच: 29
- KKR जीता: 10
- CSK जीता: 18
- नो-रिजल्ट: 1
दोनों टीमों के हेड ट हेड मुकाबलों में चेन्नऊ सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है। केकेआर ने 29 में से सिर्फ 10 ही मैच सीएसके के खिलाफ जीते हैं। ईडन गार्डन के मैदान पर भी धोनी की टीम हमेशा से कोलकाता पर हावी रही है। इस मैदान पर दोनों के बीच 9 मैच खेले गए, जहां केकेआर ने 4 और चेन्नई ने 5 में बाजी मारी।
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद सामने आया Sanju का रिएक्शन, बोले- खुश नहीं हूं
लाइव स्ट्रीमिंग डीटेल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच रविवार, 23 अप्रैल को खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।
TV पर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
KKR vs CSK का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
KKR vs CSK मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः जीत के बाद भी CSK को लगा बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए बेन स्टोक्स
पिच और मौसम
ईडन गार्डन्स की पिच बहुत स्लो मानी जाती है। इस मैदान पर स्पिनर्स को बड़ा रोल प्ले करते देखा जा सकता है, क्योंकि गेंद सतह पर थोड़ी पकड़ रखती है। इससे पहले कि बल्लेबाज खुलकर अपने स्ट्रोक खेलना शुरू करें, बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होंगी।
कोलकाता में रविवार को तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मनदीप सिंह की जगह स्पिनर अनुकूल रॉय को प्लेइंग-11 का टिकट मिल सकता है। साथ ही तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया की जगह शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है।
संभावित-11: जेसन रॉय, लिटन दास (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अनुकुल रॉय, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स
धोनी एंड कंपनी अपने पिछले दोनों मैच जीतकर आ रही है। शायद ही इस टीम की प्लेइंग-11 में कोई चेंज देखने को मिले।
संभावित-11: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना।
ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...