IPL 2023 में टूर्नामेंट का 41वां मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। सीएसके शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉप-4 में बनी हुई है, जबकि पंजाब फिलहाल छठे पायदान पर है। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई को राजस्थान ने धूल चटाई थी, तो पंजाब की हालत लखनऊ ने खराब की थी।
ये भी पढ़ें- CSK vs PBKS Head to Head: 11 साल से चेपॉक में नहीं जीता पंजाब, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
चेन्नई को मिलेगा फायदा
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मुकाबले उनके घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां सीएसके को हराना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे के अलावा शिवम दुबे का बल्ला भी आग उगल रहा है। गेंदबाजों ने भी टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया है। दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में युवा पेसर आकाश सिंह ने अपनी छाप छोड़ी है। वहीं रवींद्र जडेजा, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना लगातार धूम मचा रहे हैं।
पंजाब की राह नहीं आसान
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है। टीम ने 8 मैच खेले, जिसमें 4 जीते और इतने में ही हार नसीब हुई। शिखर की वापसी के बाद टीम का बल्लेबादी क्रम मजबूत हुआ है। हालांकि, टीम के साथ समस्या ये रही है कि जब बल्लेबाज अच्छा खेल दिखाते है, तब गेंदबाज नहीं चलते और जब गेंदबाज विकेट्स लेते है, तो बैटर काम खराब कर देते हैं। PBKS ने अगर जल्द अपनी इन कमियों पर काम नहीं किया, तो उनके लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- 1 टेस्ट खेलने के बाद ही टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए सूर्या, 2 और खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच रविवार, 30 अप्रैल को खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच कब शुरू होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 3 बजे होगा।
TV पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का मैच कैसे देखें?
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
CSK vs PBKS का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?
CSK vs PBKS मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा।
पिच और मौसम
चिदंबरम स्टेडियम में ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करती है। पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। बीच के ओवरों में स्पिनर बड़ी भूमिका निभाएंगे। यहां पर पहली पारी का औसतन स्कोर 140-150 है।
मैच के दिन चेन्नई का तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी। फिर भी टीम में कप्तान एमएस धोनी शायद ही कोई बदलाव करें।
ऋराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, आकाश सिंह
पंजाब किंग्स
पंजाब अपनी प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज गुरनूर बरार की जगह स्पिनर हरप्रीत बरार को मौका दे सकती है।
शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायदे, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कागिसो रबाडा।
ये भी पढ़ें- फिर बोला Pujara का बल्ला... काउंटी क्रिकेट में जड़ा दूसरा शतक, WTC Final से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत