Jasprit Bumrah: इस समय तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस जसप्रीत बुमराह के फिट होने की कामना कर रहे होंगे। गौरतलब है कि टीम इंडिया 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जाएगी। ऐसे में अगर भारत को आगामी टूर्नामेंट जीतना है, तो वह चाहेंगे कि उनकी टीम के नंबर-1 प्लेयर खेले। जानकारी के लिए बता दें कि बुमराह आईसीसी के बड़े इवेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं, इसका फैसला जल्द होने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हम इसका खुलासा करने जा रहे हैं।

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

हाल ही में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह का बेंगलुरु में स्थित एनसीए में स्कैन हुआ। 11 फरवरी 2025 को इसकी रिपोर्ट सामने आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस दिन यह निर्णय लिया जाएगा कि ये 31 वर्षीय खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा होंगे या नहीं। बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में खिंचाव का सामना करना पड़ा था।

इस वजह से वह काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान किया था, उस टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल था। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बैकअप के तौर पर खिलाया गया था।

वहीं बाद में जब इस सीरीज के लिए स्क्वॉड अपडेट की गई, तो बुमराह की जगह वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल था। आपको बताते चलें कि फिलहाल हर्षित का नाम चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं है। अगर जस्सी नहीं खेलते हैं तो ये युवा गेंदबाज दुबई जा सकते हैं।

Read More Here:

Nathan Lyon ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 550 विकेट!

IND vs ENG 2nd ODI Weather: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे, मौसम को लेकर आ गया अपडेट

PAK vs NZ: ग्लेन फिलिप्स की शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में जड़ दिए 330 रन!

Karun Nair का शानदार प्रदर्शन जारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक!