Pakistan Fans Reaction IND vs NZ Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वैसे तो टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था। यही हाइब्रिड मॉडल कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का वेन्यू लाहौर से बदल कर दुबई कर दिया गया है। यहां जानिए कि पाकिस्तानी फैंस, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy Final 2025) में किसे सपोर्ट कर रहे हैं?
वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल अभी तीन दिन दूर है, जो 9 मार्च को दुबई क्रिकेट ग्राउंड में होना है। मगर पाकिस्तानी फैंस का निराशा का दौर उसी समय से चला आ रहा है जब उनकी टीम यानी पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई थी। सोशल मीडिया रिएक्शंस के आधार पर देखा जाए तो उम्मीद अनुसार पाक फैंस, न्यूजीलैंड के सपोर्ट में उतर आए हैं।
Champions Trophy Final: भारत का विरोध कर रहे हैं पाकिस्तानी फैंस
कुछ पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि न्यूजीलैंड के सामने (IND vs NZ) टीम इंडिया बिल्कुल नहीं टिक पाएगी, वहीं किसी का कहना है कि कीवियों के पास एक मजबूत टीम है और इस बार वही जीत की हकदार है। एक फैन ने तो यह तक कह दिया था कि फाइनल (Champions Trophy Final) में भारत का कोई चांस ही नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड एकतरफा जीतने वाली है।
एक पाकिस्तानी फैन ने मजेदार पोस्ट करके बताया कि न्यूजीलैंड एक ही शर्त पर चैंपियंस ट्रॉफी उठा सकती है और वह शर्त है अगर पाकिस्तानी फैंस न्यूजीलैंड को सपोर्ट करें। इस व्यक्ति ने दावा किया कि अगर पाकिस्तानी फैंस न्यूजीलैंड को सपोर्ट नहीं करेंगे तो उसका हाल भी वैसा ही होगा जैसा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का हुआ था।
पाकिस्तान ग्रुप-स्टेज में ही हो गया था बाहर
पाकिस्तानी फैंस की निराशा का एक बड़ा कारण यह है कि उनकी टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। मेजबान होते हुए भी पाक टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका था। पाकिस्तान को भारत और न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार मिली, वहीं उसे एक अंक भी तब मिला जब उसका बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया था।
2025 CT finals Prediction
— ジャスティン (@Justin_offcl) March 5, 2025
IND vs NZ In Finals
Easy win for NZ POTM from SANTNER match winning performance and India office day March 9th don't expecting anything from Kohli and ICT team pic.twitter.com/TJi0ujszsv
I think New Zealand will win the champions trophy.
— Hania Rehman (@haniaR555) March 6, 2025
Read More Here:
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट में कैसा है भारत का रिकॉर्ड? आंकड़े आपको डरा देंगे