IPL 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का आमना-सामना हुआ। इस मैच में MI के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। GT के लिए राशिद खान (Rashid Khan) ने 4 विकेट तो लिए ही, साथ ही 79 रनों की आतिशी पारी भी खेली।
इस मैच में सूर्या को तूफानी शतक के लिए मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) चुना गया। इसके बाद इस बात पर बहस छिड़ गई कि क्या राशिद खान को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच नहीं दिया जाना चाहिए था? दोनों ही खिलाड़ियों ने इस मैच में यादगार प्रदर्शन किया था, इसलिए कई लोगों का मानना था कि दोनों ही खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ेंः वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड
इस मुद्दे पर छिड़ी बहस
सूर्या को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुनने के निर्णय को लेकर बहस छिड़ गई। लोगों की अपनी-अपनी राय थी, कुछ लोग सूर्या को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) चुने जाने को सही ठहरा रहे थे, तो कुछ लोगों का ये भी मानना था कि ये अवार्ड राशिद को मिलना चाहिए था।
इस बीच लोगों के बीच ये भी उत्सुकता का विषय बन गया कि मैन ऑफ द मैच चुनने का आधार क्या है और ये निर्णय लेता कौन है? लोगों की शंका का समाधान करते हुए जाने माने कमेंट्रेटर और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया।
ये भी पढ़ेंः गेंद के बाद बल्ले से भी चमके Rashid Khan, नंबर 8 पर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आकाश चोपड़ा का ट्वीट
Those who keep wondering how and who decides the POTM award…there’s ONE commentator from the World Feed (English) who’s nominated to be the adjudicator for every game. So, it’s always down to just ‘that’ person to decide who gets the award. ✌️
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 13, 2023
इस बारे में आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ये निर्णय उस मैच में कमेंट्री कर रहे इंग्लिश कमेंट्रेटरों द्वारा लिया जाता है। आकाश के मुताबिक वही निर्णय लेते हैं कि उस मैच में कौन सा खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच होना चाहिए। उनके निर्णय के अनुसार ही किसी भी मैच में ये तय होता है कि मैन ऑफ द मैच का अवार्ड किस खिलाड़ी को दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप के लिए West Indies टीम का ऐलान, Hetmyer को नहीं मिली जगह
वैसे आमतौर पर ऐसे ही मैन ऑफ द मैच चुना जाता है, लेकिन विश्व कप आदि बड़े टूर्नामेंटों में इसके लिए विशेष रूप से एक अलग कमेटी का गठन किया जाता है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर और उस मैच के रेफरी भी शामिल होते हैं। उनके द्वारा ये निर्णय लिया जाता है कि उस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड किसे दिया जाना चाहिए।