Who is Aniket Verma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के दसवें मैच में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन एक युवा बल्लेबाज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 23 वर्षीय अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आईपीएल 2025 में उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस इंटरनेट पर उनकी जानकारी तलाशने लगे हैं। अनिकेत वर्मा कौन हैं? आईपीएल से पहले उनका क्रिकेट सफर कैसा रहा? आइए जानते हैं।

Aniket Verma का झांसी से IPL तक का सफर

उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) का क्रिकेट सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। दिलचस्प बात यह है कि उस समय तक उन्होंने किसी भी सीनियर लेवल के घरेलू टूर्नामेंट में नियमित रूप से हिस्सा नहीं लिया था।

हालांकि, जून 2024 में अनिकेत वर्मा ने मध्य प्रदेश लीग में भोपाल लेपर्ड्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में अनिकेत ने 6 पारियों में 273 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 195 का रहा। इसमें अनिकेत का बेस्ट स्कोर 123 रन रहा, जो उन्होंने 13 छक्कों की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर बनाया था।

अंडर-23 क्रिकेट में बनाई पहचान

अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) पहली बार तब चर्चा में आए जब उन्होंने दिसंबर 2024 में अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ मध्य प्रदेश की ओर से नाबाद 101 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने 75 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के लगाए। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 184 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के शामिल थे। उनका औसत 46 और स्ट्राइक रेट 152.06 रहा।

अनिकेत ने आईपीएल से पहले खेला था सिर्फ एक टी20 मैच

आईपीएल डेब्यू से पहले अनिकेत वर्मा (Aniket Verma) का टी20 करियर काफी छोटा था। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए सिर्फ एक मैच खेला था, जिसमें वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करके इस भरोसे को सही साबित किया।

IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन

अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 में खबर लिखे जाने तक तीन मैच खेले हैं। इन तीन मैचों में उन्होंने 39 के औसत से 117 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। खास बात यह है कि उन्होंने अब तक सिर्फ 5 चौके लगाए हैं, लेकिन 12 छक्के जड़े हैं। यह आंकड़ा बताता है कि वह कितने आक्रामक बल्लेबाज हैं।

Read More Here:

Sanjay Manjrekar ने CSK में MS Dhoni की भूमिका पर उठाए सवाल, RCB के खिलाफ 9वें नंबर पर की थी बल्लेबाजी

कभी नहीं सुना होगा ऐसा सैलरी हाइक, सात साल में 10 गुना बढ़ी श्रेयस अय्यर की IPL सैलरी

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला