IPL की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन ऐसे परफॉर्म कर रही है जैसे पूरी टीम को सांप सूंघ गया हो, टीम ने अपने IPL 2025 की शुरुआत कमाल की करी थी, लेकिन उसके बाद टीम के ऊपर न जाने ऐसा कौन सा जादू हो गया की बीते सालों में जो टीम टॉप पर रहती थी, इस साल वह पॉइंट्स टेबल पर सबसे आखिर में है।

टीम के कोचिंग स्टाफ ने लगातार बताया है कि CSK के खेमे को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, टीम पहले ओपनिंग जोड़ी को लेकर परेशान थी, जब उसमें कुछ सुधार दिखने लगा तो टीम के मिडिल ऑर्डर ने परफॉर्म न करने का जिम्मा अपने सिर पर उठा लिया और इतनी परेशानियों के बीच एक खबर यह कानों तक पहुंची की एल्बो में चोट लगने की वजह से CSK के पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ऋतुराज गायकवाड़ जब चोटिल होकर बाहर हुए तो जाहिर सी बात है टीम को उनका रिप्लेसमेंट भी चाहिए था, ऐसे में चेन्नई के खेमे में मुंबई के लिए डोमेस्टिक खेल रहे 17 वर्षीय क्रिकेटर Ayush Mhatre को शामिल किया गया है।

Ayush ने 17 वर्ष की आयु में किया डेब्यू

Ayush Mhatre

Ayush Mhatre ने 2024-25 के ईरानी कप से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मात्र 17 वर्ष की आयु में कदम रखते ही अपने क्रिकेट से सबका दिल जीत लिया, उन्होंने सिर्फ 9 मैचों में 31.50 की एवरेज से 504 रन बना डाले जिसमें दो शतकीय पारी भी शामिल थी। ईरानी कप में आयुष का सर्वाधिक स्कोर 176 रन था जो की उन्होंने महाराष्ट्र के सामने बनाया।

लिस्ट ए मैचों में भी Ayush का रिकॉर्ड कमाल का है, उन्होंने अब तक 7 लिस्ट ए मैच में बैटिंग की जिसमें 65.42 की कमाल एवरेज के साथ उन्होने 458 रन बनाए है, इसमें 181 उनका सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के सबसे कम उम्र में 150 से ज्यादा रन मारने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।

रोहित शर्मा को मानते है अपना आदर्श

Ayush Mhatre 1

Ayush भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते है, उनकी बल्लेबाजी में कई बार रोहित शर्मा की एक झलक भी देखने को मिलती है, क्योंकि वह लगातार उनके जैसे शॉट्स खेलने का कई घंटो अभ्यास करते हैं।

क्या MI के सामने करेंगे अपना IPL डेब्यू

Ayush Mhatre 2

CSK के पूर्व कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद से मिडिल ऑर्डर की दिक्कत और बड़ गई है इसका असर KKR बनाम CSK के मैच में भी देखा गया था, इसके बाद आयुष के खेमे में शामिल होते ही उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है। चेन्नई की टीम IPL के इस सीजन में उस मुकाम पर खड़ी है जहां से वह नए खिलाड़ियों को इस्तेमाल कर एक रिस्की कॉल ले सकते है, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा की चेन्नई Ayush को एक मौका दे सकती है।

READ MORE

MI से मिली हार के बाद इस युवा खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं कप्तान अक्षर पटेल, लगातार हो रहा फ्लॉप

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।