IPL 2024 का मैच नंबर 56 Delhi Capital और Rajasthan Royals के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहा दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से जीत दर्ज की l जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने दोनों ही कप्तान Sanju Samson और Rishabh Pant की ताकत और कमजोरी बताई l
कल का मुकाबला बड़ा रोमांचक था क्योंकि दोनों विकेट कीपर जो आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइज़ी के कप्तान है दोनों का ही नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी शामिल है l दिल्ली और राजस्थान के मुकाबले के साथ यह ऋषभ पंत और संजू सेमसन के बीच भी एक मुकाबला था l जिसके बाद इरफ़ान पठान ने संजू और पंत की कप्तानी में जो गलतिया हुई उनको बताया l
अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में इरफान पठान ने दोनों टीमों के कप्तानों की कप्तानी में अंतर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पंत ने मैच जीत लिया इसलीये वो आगे है, लेकिन बल्लेबाजी में संजू सैमसन उनसे आगे निकल गए l सैमसन की एकमात्र गलती यह थी कि उन्होंने 10 ओवर तक अश्विन का उपयोग नहीं किया जब अश्विन ने फ्रेजर मैकगर्क का विकेट भी ले लिया था l उन्होंने कहा, ''अगर कप्तानी की बात करें तो ऋषभ पंत ने नंबर लिए और अगर बल्लेबाजी की बात करें तो संजू सैमसन उनसे आगे निकल गए l एक कप्तान के तौर पर संजू ने क्या गलती की? फ्रेज़र मैकगर्क का विकेट लेने के बाद उन्होंने 10 ओवर तक अश्विन का उपयोग नहीं किया l"
बाद में आश्विन को जब 10 ओवर के बाद लाया गया तब तक दिल्ली ने एक गति पकड़ ली थी और 42 रन की साझेदारी बना ली थी, तो आश्विन को जल्दी लेके आना एक सही निर्णय साबित होता क्योकि उस समय वो जल्दी विकेट भी निकाल सकते थे l पठान ने आगे कहा, "लगभग 10 ओवर में वे फिर से अश्विन को लेकर आए, एक साझेदारी बनी और उन ओवरों में 42 रन बने। वहां दिल्ली को थोड़ी गति मिली। दो लेफ्टी बल्लेबाज खेल रहे थे। अश्विन को यह जल्दी करना था लेकिन संजू ने नहीं किया।" पंत की कप्तानी के बारे में बात करते हुए, वह जानते थे कि पंत के पास उनके लिए एक योजना थी।"
पंत ने अब तक के मैच में कुलदीप यादव से डेथ ओवर में बोलिंग नहीं कराई है पर कल उन्होंने नए बल्लेबाज़ फ्रेइरा के लिए कुलदीप को अंत तक बचा के रखा और कुलदीप ने दूसरी ही गेंद पर उनका विकेट ले लिया और दिल्ली को जीत के और नज़दीक लाके खड़ा कर दिया l
"आमतौर पर नए बल्लेबाज के लिए कोई योजना नहीं होती है। दिल्ली को पता था कि वह तेज गेंदबाजी अच्छा खेलता है, लेकिन ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को बचाकर रखा था। 18वां ओवर उनसे फेंका गया और उन्होंने फरेरा का विकेट लेकर मैच निपटा दिया। कुल मिलाकर पंत अच्छे बदलाव किये और अपनी टीम को जीत दिलाने में कप्तान के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।"