भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच महिला एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद कर काफी अच्छे तरीके से अपने टाइटल का बचाव शुरु किया है और एक बड़ी जीत अर्जित की है।
भारतीय टीम के तरफ से कल काफी खिलाड़ी स्टार बनकर सामने आए थे। इस जीत में सबसे बड़ा हाथ दीप्ति शर्मा का था जिन्हें उन्हें मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब भी मिला था। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 20 रन खर्च करके 3 विकेट चटकाई थी।
कौन है Deepti Sharma
दीप्ति शर्मा का पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है जहां इनका जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तरप्रदेश के आगरा में हुआ था। वो एक आल राउंडर का रोल निभाती है और उनके नाम काफी सारे रिकॉर्ड भी गई जिस कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा हैं।
दीप्ति की इस उपलब्धि के पीछे उनके भाई का काफी बड़ा हाथ रहा है जहां उबके भहाई ने ही उनके प्रतिभा को पहचाना था। इसी करणम दीप्ति ने मात्र 9 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनकी मेहनत तब सफल आई जब नवंबर 2014 में दीप्ति को भारतीय टीम जगह मिली है और वो दिन पूरे परिवार के लिए खुशी का दिन था।
Deepti Sharma को बनाया गया डीएसपी
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दीप्ति शर्मा को डीएसपी का पद भी आफर किया गया था वही उन्हें 3 करोड़ की इनाम राशि भी दी गई थी। दीप्ति ने भी कहा था कि डीएसपी बनने से उनके पास देश की सेवा करना का एक और मौका और अवसर है।
READ MORE HERE :
BCCI ने इन 5 खिलाड़ियों के साथ कर दी नाइंसाफी! एक ने तो देश के लिए सबकुछ कर दिया कुर्बान
Virat Kohli भूतकाल भूल कर गौतम गम्भीर से दोस्ती को तैयार!
तलाक के बाद Hardik Pandya के समर्थन में आई जनता बढ़ा रहे हौसला