Who is Digvesh Rathi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में एक नए चेहरे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लखनऊ के लिए डेब्यू कर रहे युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली के बल्लेबाजों को चौंका दिया। उनके प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया और गूगल पर उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। तो आखिर कौन हैं दिग्वेश राठी? आइए जानते हैं।

कौन हैं दिग्वेश राठी?

25 वर्षीय दिग्वेश राठी दिल्ली से आते हैं और अपनी गेंदबाजी के कारण चर्चा में हैं। उनका सफर भी दिलचस्प रहा है। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में शानदार प्रदर्शन किया और फिर टी20 क्रिकेट में भी खुद को साबित किया। इस दौरान उनकी जोड़ी लखनऊ के ही युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी के साथ बनी। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना दिल्ली प्रीमियर लीग और टी20 डेब्यू भी बडोनी के साथ किया और अब आईपीएल में भी दोनों एक ही टीम का हिस्सा हैं।

हेयरस्टाइल धोनी जैसी, गेंदबाजी ताहिर जैसी

दिग्वेश राठी की खासियत सिर्फ उनकी गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि उनका लुक भी है। दूर से देखने पर उनकी हेयरस्टाइल महेंद्र सिंह धोनी की शुरुआती दिनों की याद दिलाती है, जबकि गेंदबाजी एकदम साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर जैसी लगती है। यही नहीं, उनका गेंद छिपाने का तरीका वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण से मेल खाता है।

Digvesh Rathi IPL 2025 Salary

दिग्वेश राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है। दिग्वेश राठी ने अपने आईपीएल डेब्यू में 7.80 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।