Who is Eshan Malinga: गेंदबाजों की दुनिया में एक और मलिंगा ने एंट्री मारी है। जी हां बल्लेबाजों के चेहरे पर खौफ लाने वाले श्रीलंका के मलिंगा के सन्यास लेने के बाद मैदान में एक और मलिंगा ने एंट्री मारी है। आईपीएल का 27 वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जारी है।

इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब ने बल्लेबाजी करते 6 विकेट खोकर 245 रन बनाएं और हैदराबाद को 246 रन का लक्ष्य दिया। पंजाब ने 20 ओवर में 245 रनों की अच्छी पारी खेली है। लेकिन उनका फॉर्म और भी अच्छा हो सकता था अगर बीच में रुकावट न बनते गेंदबाज इशान मलिंगा(Who is Eshan Malinga)।

पंजाब के खिलाफ इशान मलिंगा ने किया डेब्यू (Who is Eshan Malinga)

पंजाब किंग्स के खिलाफ आज हैदराबाद में इशान मलिंगा डेब्यू किये हैं। उन्होंने आते ही सबके होश उड़ा दिए। पंजाब के खिलाफ खेलने के लिए मलिंगा को 7वें ओवर में उन्हें पहली पारी खेलने का मौका मिला। उस समय पंजाब का स्कोर 1 विकेट पर 89 रन था। इशान मलिंगा ने पहले ओवर की शुरुआत में ही बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया।

Who is Eshan Malinga
Who is Eshan Malinga

उन्होंने पहले ओवर में मात्र 3 रन दिया और एक खिलाडी को मैदान से बाहर कर दिया। बल्लेबाज प्रभसिमरन ने उस दौरान 23 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी। इसके आगे भी वह खेलना चाह रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। ये तो शुरुआत थी। इसके बाद इशान मलिंगा ने तीसरे ओवर के दौरान नेहाल वढेरा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

श्रेयस अय्यर ने इशान मलिंगा के खिलाफ बनाई रणनीति(Who is Eshan Malinga)

इशान मलिंगा के लिए उनका चौथा ओवर थोड़ा भारी पड़ा। क्योंकि वह श्रेयस अय्यर के निशाने पर थे। श्रेयस अय्यर मलिंगा की गेंदबाजी को समझ चुके थे और वह रणनीति बनाते हुए उनके आखिरी ओवर में 4 चौके जड़ दिए। कुल मिलकार ईशान मलिंगा ने अच्छा खेला 4 ओवर में 45 रन दिए और दो विकेट अपने साथ ले गए।

कौन हैं इशान मलिंगा ?(Who is Eshan Malinga)

ईशान मलिंगा का नाम सुनते ही फैंस को लग रहा हैं कि इशान मलिंगा लसिथ मलिंगा के रिलेशन में हैं। इशान मलिंगा(Who is Eshan Malinga) एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। वह दाई हाथ से गेंदबाजी करते हैं और कई बार स्लिंग एक्शन से भी गेंद डाल देते हैं। उन्होंने 2022-23 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन इससे पहले वह रागामा क्रिकेट क्लब के लिस्ट ए में डेब्यू कर चुके थे।

2022 में ही वह 25 मई को टी20 में भी डेब्यू किया था। इन्होने अभी तक 5 वनडे खेले हैं जिसमे 4 विकेट लिए। टी20 में अब तक वें 16 मैच खेल चुके हैं। बता दें, इशान मलिंगा साऊथ अफ्रीका के SAT20 में वह पर्ल रॉयल्स का भी हिस्सा हैं। हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान इशान मलिंगा को 1.20 करोड़ में खरीदा था।

Read More :

LSG vs GT: पूरन ने बनाए सबसे अधिक रन लेकिन एडन मार्करम बने मैन ऑफ द मैच, कहा "ऋषभ पंत ने टॉस के दौरान....

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।