Hasan Nawaz Century Against New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को खेला गया। यह मैच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। इसे जीतने में पाकिस्तान सफल रहा है। मैच के हीरो 22 साल के हसन नवाज (Hasan Nawaz) रहे।

Hasan Nawaz ने 26 गेंदों पर ठोका अर्धशतक

पाकिस्तान टीम के युवा ओपनर हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने अपने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार बल्लेबाजी की। 8.4वें ओवर में जेम्स नीशम ने हसन नवाज को गेंद फेंकी। हसन ने जोरदार छक्का लगाया। गेंद हसन के हिटिंग एरिया में थी, मिडिल पर शानदार हाफ वॉली। हसन ने कोई मौका नहीं छोड़ा और लॉन्ग ऑन पर जोरदार छक्का जड़ा। इस शॉट के साथ उन्होंने अपना पहला अर्धशतक 26 गेदों में पूरा किया, वो भी 200 की स्ट्राइक रेट से।

हसन ने 44 गेंदों में जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक

15.5वें ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर हसन नवाज ने चौका जड़ा। पहले दो इंटरनेशनल मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वाले हसन नवाज (Hasan Nawaz) ने अपने तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ा। गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच थी, जिसे हसन नवाज ने शानदार अंदाज में बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर शॉर्ट आर्म जैब से चौके में तब्दील कर दिया। फील्डर बाईं ओर डाइव लगाकर भी गेंद को रोक नहीं सका। हसन के लिए यह शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने महज 44 गेंदों पर अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा।

कौन हैं हसन नवाज?

हसन नवाज (Hasan Nawaz) पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैं जिन्हें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इस सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है। वे अपने पहले दो इंटरनेशनल मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक लगाकर वे चर्चा में आ गए हैं। हसन ने 11 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 587 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 लिस्ट ए मैचों में 120 रन बनाए हैं।

हसन नवाज ने जब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था तब उनकी उम्र 22 साल 212 दिन थी।

Read More Here:

RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला

RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता

मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर को अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2025 से पहले आया रिप्लेसमेंट