Table of Contents
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबलें में गुजरात टाइटंस को हराकर इस सीजन की चौथी जीत अपने नाम की हैं। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने काफी आसानी से गुजरात टाइटंस को विकेट से हराया हैं।
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्योंकि वें इस मैच में लगातार 4 मुकाबले जीत कर आ रहे थे। वहीं इस मुकाबले की शुरूआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को झटका भी लगा था क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज़ मिचेल मार्श उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया था।
LSG ने इस खिलाड़ी को दिया था मौक़ा:
मिचेल मार्श की बेटी की तबियत खराब थी जिस वजह से वें इस मुकाबले को मिस कर रहे थे। इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने Himmat Singh को खिलाने का फैसला किया था जिन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
दिल्ली प्रीमियर लीग में Himmat Singh का जलवा:
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में Himmat Singh ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को चैंपियन बनाया था वहीं उनका बल्ला भी काफी चला था। उन्होंने 9 पारियों में 63.50 की औसत से 381 रन बनाए थे। वें इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे।
Himmat Singh को दिल्ली अंडर 19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद रणजी टीम में मौक़ा मिल था लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिल पाया। 2015 के विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में लिस्ट ए करियर की शुरूआत की थी जहाँ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा हैं।
2012 में आए थे चर्चा में:
साल 2012 में Himmat Singh ने जबरदस्त शतक लगाकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दिल्ली अंडर-16 टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने महज 48 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें दिल्ली की रणजी टीम में गौतम गंभीर की कप्तानी में मौका मिला, हालांकि वह मैदान पर उतर नहीं सके।
बावजूद इसके, गंभीर के नेतृत्व में उन्हें काफी कुछ सीखने का अनुभव मिला। फिर साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें आईपीएल नीलामी में अपनी टीम का हिस्सा बनाया, लेकिन तब भी उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। अब जब उन्हें आखिरकार डेब्यू करने का मौका मिल रहा है, तो सभी की नजर इस बात पर होगी कि वह मैदान पर कैसी छाप छोड़ते हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।