Who is India New Batting Coach Sitanshu Kotak May Soon Join Team India Ahead IND vs ENG T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम के हाल अभी कुछ खास अच्छे नहीं हैं। हेड कोच गौतम गंभीर की निरंतर आलोचना हो रही है, रिपोर्ट्स अनुसार BCCI बहुत जल्द गंभीर के सहायक कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे के खिलाफ कड़ा फैसला ले सकता है। न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग में खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के बैटिंग लाइन-अप को भी आड़े हाथों लिया गया। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई थीं कि BCCI भारतीय टीम के लिए एक बल्लेबाजी कोच की तलाश में है। अब एक नए अपडेट अनुसार बीसीसीआई ने सितांशु कोटक को नए बैटिंग कोच के तौर पर नियुक्त करने का निर्णय ले लिया है।

Who is India New Batting Coach Sitanshu Kotak May Soon Join Team India Ahead IND vs ENG T20 Series

अब न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि अनुसार शितांशु कोटक को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब कुछ ही दिनों में भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज शुरू होने वाली है, उसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं टीम इंडिया के सामने उसके बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा।

बीसीसीआई के एक सूत्र अनुसार बोर्ड के कुछ उच्च अधिकारी सहायक कोच अभिषेक नायर और रायन टेन डोइशे की भूमिकाओं को परखना चाहते हैं। इसका कारण बताया गया कि उच्च अधिकारियों को भारतीय टीम मैनेजमेंट के अंदर KKR टीम वाला वातावरण पसंद नहीं आ रहा है। जब गंभीर KKR का हिस्सा थे, तब नायर और डोइशे KKR के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हुआ करते थे।

सितांशु कोटक भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 130 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 8,061 रन हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 41.76 के औसत से रन बनाए, सितांशु ने 15 शतकों के साथ-साथ 55 फिफ्टी भी लगाई थीं। इसके अलावा उन्होंने 89 लिस्ट ए मैच भी खेले जिनमें उन्होंने 42.23 के औसत से 3,083 रन बनाए थे।

कौन हैं सितांशु कोटक?

सितांशु कोटक सौराष्ट्र टीम के हेड कोच रह चुके हैं और उन्हीं के अंडर टीम 2020 में रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी। वो इसके अलावा इंडिया ए टीम के हेड कोच भी रहे हैं और साल 2016 में IPL टीम गुजरात लायंस के सहायक कोच रहे थे। जब दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत दुर्घटना का शिकार बने, तब रिकवरी में पंत की मदद करने वाले लोगों में एक नाम सितांशु कोटक का भी था। वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में एक बैटिंग कोच के तौर पर भी काम करते रहे हैं।

Read More Here:

Fire in Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया की इस प्रसिद्ध लीग में क्यों लगी आग?

पूर्व रणजी प्लेयर बनेंगे Team India के नए बैटिंग कोच, डोमेस्टिक क्रिकेट में दर्ज हैं ढेरों रन, अब रोहित-विराट को देंगे ट्रेनिंग

Team India के बैटिंग कोच के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का नाम आया सामने, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Champions Trophy 2025 से पहले 3 टीमों की बढ़ी मुसीबतें, हर खेमे का सबसे अहम खिलाड़ी चोटिल, एक तो टूर्नामेंट से बाहर