Who Is Jasmin Walia: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक को कई महीने गुजर चुके हैं। अब भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी नई गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन वालिया को हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है। आईपीएल 2025 के दौरान जैस्मिन को मुंबई के मैच में टीम और कप्तान हार्दिक को चियर करते हुए देखा गया। हद तो तब हो गई जब जैस्मिन मुंबई की टीम बस में जाती हुईं नजर आईं। तो आइए जानते हैं कि आखिर जैस्मिन वालिया कौन हैं।

कौन हैं जैस्मिन वालिया

बता दें कि जैस्मिन वालिया पेशे से एक सिंगर और एक्ट्रेस हैं। जैस्मिन ने रियलिटी टेलीविजन शो से अपनी पहचान बनाई। उन्हें ब्रिटिश रियलिटी शो 'द ओनली वे इज एसेक्स' में देखा गया था। इस शो का प्रीमियर 2010 में हुआ था। बताते चलें कि जैस्मिन का जन्म ब्रिटेन के एसेक्स में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

इसके बाद जैस्मिन ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए गानों का कवर करना शुरू किया। उन्होंने 2014 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। यूट्यूब पर जैस्मिन ने कुछ मशहूर कलाकारों के साथ कोलबैल किया और अपनी पहचान को बढ़ाया।

'बॉम डिगी' गाने से मिली और पहचान

जैस्मिन ने 'बॉम डिगी' गाना गाया, जिससे उन्हें अच्छी-खासी पहचान मिली। उनके इस गाने को फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' में ऑफिशियल साउंडट्रैक में चुना गया। इस गाने की बदौलत जैस्मिन को भारत में पहचान बनाने में मदद मिली।

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

गौरतलब है कि जैस्मिन वालियो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जैस्मिन अपने चाहने वालों के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Read more:

Dream 11 Team: किस्मत बदलने का है मौका! गुजरात और आरसीबी मैच में करोड़पति बना सकती है ये टीम, इन्हें बनाए कप्तान और उपकप्तान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।