कौन है RCB की बैंड बजाने वाले सुयश शर्मा? कैसे हुई थी KKR में एंट्री

आरसीबी के खिलाफ KKR की जीत में 19 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर Suyash Sharma ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। आइए जानते हैं, कौन है सुयश शर्मा

New Update
KLN

Suyash Sharma, Image Credit IPL/BCCI

क्रिकेट के गलियारों में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम का डंका बज रहा है। टीम ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर आरसीबी को एकतरफा मुकाबले में 81 रन से धूल चटाई।  शार्दुल ठाकुल सहित कुछ और खिलाड़ियों ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन खेल प्रेमियों की नजरें सुयश शर्मा (Suyash Sharma) पर आकर ठहर गईं हैं। अपने पहले ही मुकाबले में सुयश ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया। आइए जानते हैं, कौन हैं सुयश शर्मा और कैसे मिली इन्हें नाइट राइडर्स में जगह..

ये भी पढ़ें: Shardul Thakur की तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

कौन हैं सुयश शर्मा? 

कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सुयश को मौका दिया था। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने भी टीम मैनेजमेंट और कप्तान नितीश राणा को निराश नहीं किया और 4 ओवर में केवल 30 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। मिस्ट्री स्पिनर ने फिनिशर दिनेश कार्तिक (9), अनुज रावत (1) और कर्ण शर्मा (1) को आउट किया।

केकेआर से CEO वेंकी मैसूर ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान कहा था सुयश को खरीदने के लिए हमने एक बजट तय किया था, लेकिन उन्हें वह बेस प्राइस 20 लाख रुपये में ही मिल गए। मैसूर के अनुसार, सुयश केकेआर फ्रेंचाइजी स्काउट की खोज हैं, जिसनें उन्हें अंडर-25 के दौरान पहचाना था।

ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: होम ग्राउंड पर छाए स्पिनर्स, कोलकाता ने आरसीबी को 81 रन से हराया

नहीं खेला एक भी मैच

लेगब्रेक स्पिनर सुयश शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं। आरसीबी के खिलाफ खेला गया मुकाबला उनके प्रोफेशनल क्रिकेट का पहला ही मैच था। सुयश ने दिल्ली के लिए अब तक कोई फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए मैच नहीं खेला है। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते हैं। इसी दौरान केकेआर स्काउट ने उन्हें खोज निकाला। कोलकाता की टीम में पहले से दिग्गज सुनील नरेन और फिरकी किंग वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं, जिनसे सुयश को काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। 

मैच का हाल 

मुकाबले की बात करें, तो KKR ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 204/7 का स्कोर बनाया। शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से तहलका मचाते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर 68 रन बनाए। रिंकू सिंह ने भी 46 रनों का योगदान दिया। बैंगलोर की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट मिले। 205 रन का स्कोर का पीछा करते हुए फाफ एंड कंपनी 123 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। फाफ डु प्लेसिस (23) टॉप स्कोरर रहे। केकेआर के लिए सुयश के अलावा वरुण चक्रवर्ती को 4 और सुनील नरेन को 2 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें: RCB फैंस के लिए बुरी खबर, IPL 2023 से बाहर हुए Reece Topley

ये भी पढ़ें: Riley Meredith: MI ने किया रिचर्डसन के रिप्लेसमेंट का एलान, इस धाकड़ गेंदबाज को मिली जगह

Latest Stories