Who is Neeraj Chopra Wife Himani Mor Trending in India Pakistan: जेवलिन थ्रो में विश्व भर में भारत का परचम लहराने वाले नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी कर ली है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी फैंस के साथ साझा की। जैसे ही उन्होंने अपनी शादी की खुशखबरी सुनाई वैसे ही सोशल मीडिया पर सवाल पूछे जाने लगे कि 'हू इस हिमानी'। अब तक बहुत कम लोगों ने हिमानी मोर का नाम सुना था, मगर अब नीरज चोपड़ा से शादी करने के कारण वो पूरे भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान समेत अन्य देशों में भी ट्रेंड कर रही हैं।

Who is Neeraj Chopra Wife Himani Mor Trending in India Pakistan

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए नीरज चोपड़ा के अंकल भीम चोपड़ा ने बताया कि शादी समारोह 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में हुआ था। दोनों परिवारों की सहमति से शादी हुई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नीरज और हिमानी शादी की बात को प्राइवेट ही रखना चाहते थे और फिलहाल यह नया कपल विदेश घूमने गया है।

कौन हैं हिमानी मोर?

25 वर्षीय हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत जिले से आती हैं और लिटिल एंजल्स स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की है। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वो अभी अमेरिका के न्यू हैम्पशायर में स्थित फ्रैंकलिन पीयर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। वो टेनिस प्लेयर हैं और नेशनल लेवल पर काफी नाम कमाया है।

साल 2018 में उन्होंने नेशनल लेवल पर सिंगल्स कम्पटीशन में 42 और डबल्स में 27 रैंकिंग हासिल की थी। वो हरियाणा से आने वाली टॉप टेनिस खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरीं और 14 सप्ताह तक महिला टेनिस रैंकिंग के टॉप-30 में शामिल रहीं। हिमानी मोर की सर्च वैल्यू भारत में 100 प्रतिशत, पाकिस्तान में एक और यूएई में भी एक प्रतिशत रही। विदेश में भी हिमानी मोर का टॉपिक जमकर ट्रेंड कर रहा है।

Read More Here:

Shubman Gill को उपकप्तान बनाने पर R Ashwin ने चयनकर्ताओं को दी शाबाशी!

U19 World Cup: नाइजीरिया ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड जैसी टीम को किया चारों खाने चित, 2 रनों से जीता मैच

Mohammed Shami को देख फैंस ने ली चैन की सांस, कोलकता में गंभीर के साथ प्रेक्टिस करते दिखे तेज गेंदबाज

14 महीने बाद टीम इंडिया में लौटे Mohammed Shami, बॉलिंग कोच ने गले लगाकर किया स्वागत, वीडियो देखें