Nitish Kumar Reddy Biography: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इसके दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेन इन ब्लू ने 86 रनों से जीत दर्ज की और इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने निभाई है।
नितीश आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चमके थे और इसी के बाद से उनके टीम इंडिया में आने की बातें होने लगी थीं। ऐसे में अब वे भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर चुके हैं और अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के लिए तबाही का दूसरा नाम बन गए। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है और बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
Nitish Kumar Reddy Biography
अगर इस युवा खिलाड़ी की बात करें तो उनका जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 26 मई 2003 को हुआ था। नितीश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में साल 2020 में केरल के खिलाफ आंध्रा के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से वे घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्तव किया है। नितीश ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इसमें 627 रन बनाए हैं. इसके अलावा 54 विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं।
तो वहीं इस खिलाड़ी ने 22 लिस्ट ए मैचों में 403 रन के साथ 14 विकेट अपने नाम किये हैं। तो वहीं 22 टी-20 मैचों में 485 रन बनाए हैं, जबकि 5 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई थी और फिर अब टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर लिया है। इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का पहचान दिया है।
बांग्लादेश के खिलाफ नितीश रेड्डी की बेहतरीन पारी
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में एक समय पर टीम इंडिया ने एक समय पर 41 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद नितीश ने शानदार पारी खेलकर भारत की मैच में वापसी कराई। रेड्डी ने इस मैच में 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली। यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक था और इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किया। उनके इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
READ MORE HERE :
पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे
Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश