आईपीएल शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में था, मैदान में चारो तारफ चौके और छक्कों की बारिश कर रहा था। हालाँकि आरसीबी के इस खिलाड़ी को बीच सीजन काव्या मरण ने खरीद लिया है और वें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएँगे।

इस वक़्त बात हो रही है भारत के के युवा बल्लेबाज़ Ravichandran Smaran की जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा अपने स्क्वाड में शामिल किया गया हैं। उन्हें टीम चोटिल एडम जैम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया हैं। उन्होंने अपने डोमेस्टिक टूर्नामेंट में प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं।

कौन है Ravichandran Smaran?

Ravichandran Smaran के बारे में बात की जाए तो 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक 7 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इन 7 मुकाबलों में 64.50 की औसत से 500 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान पंजाब के खिलाफ एक दोहरा शतक जड़कर सभी को इम्प्रेस किया था।

Image

इसके बाद उन्होंने लिस्ट ए में 2024 में डेब्यू किया था और उन्होंने 10 मुकाबलों में 72.16 की औसत से 433 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में भी वें ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते है जहाँ जहाँ 6 मुकाबले में उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं।

क्या सनराइजर्स हैदराबाद करेगी प्लेइंग 11 में बदलाव:

सनराइजर्स हैदराबाद में Ravichandran Smaran की एंट्री भले ही एक स्पिनर की जगह हुई हो, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी टीम को एक नया तेवर दे सकती है। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर टीम का हिस्सा बने स्मरण से अब उम्मीद होगी कि वो घरेलू क्रिकेट में दिखाए गए दमखम को IPL के बड़े मंच पर भी दोहरा सकें। देखना दिलचस्प होगा कि टीम उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में किस स्थान पर मौका देती है।

सीएसके ने भी लिया बड़ा फैसला:

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बीच सीजन में कोहनी में चोट लगने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा फैसला लेते हुए महाराष्ट्र के 17 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को स्क्वाड में शामिल किया हैं।

READ MORE

कौन है Smaran Ravichandran? SRH ने चोटिल जाम्पा की जगह किया टीम में शामिल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।