सनराइजर्स हैदराबाद के IPL 2025 में अब तक के सफर पर नजर डाले तो वह देखने लायक नहीं है, क्योंकि टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 ही मैच अपने नाम कर पाई है, SRH के पास IPL 2025 का सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम है लेकिन उसके बाद भी टीम को एक जीत के बाद लगातार चार हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद ने अपने पिछले गेम में बड़े ही रोमांचक तरीके से जीत हासिल की थी, लेकिन अब आपको बता दें की हैदराबाद के खेमे से यह खबर आ रही है की ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा चोटिल होने की वजह से आगे नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह टीम में कर्नाटक के बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी Smaran Ravichandran को शामिल किया गया है।

कौन है Smaran Ravichandran?

Ravichandran Smaran

स्मरण रविचंद्रन कर्नाटक के उभरते हुए खिलाड़ी है जिनका डोमेस्टिक करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में स्मरण ने 7 मैच खेले है, जिनमें उन्होंने 64.50 की एवरेज से 516 रन बनाए है। कमाल की बात यह है कि वह जनवरी में पंजाब के सामने दोहरा शतक भी अपने नाम कर चुके है, इस मैच में उन्होंने 203 रन की शानदार पारी खेली थी। लिस्ट ए टूर्नामेंट्स में Smaran ने 10 मैच खेले हैं , जिनमें 433 रन बनाए है और इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज लगभग 73 का था। स्मरण लिस्ट ए क्रिकेट में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके है।

T20 में है कमाल का स्ट्राइक रेट

Ravichandran Smaran

डोमेस्टिक क्रिकेट में Smaran ने 6 T20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 170 रन बनाए है। आपको बता दें कि स्मरण रविचंद्रन लगातार 170 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने में सक्षम है। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में स्मरण ने विदर्भा के सामने कमाल की शतकीय पारी खेली थी जिसे विजय हजारे ट्रॉफी की यादगार इनिंग्स में देखा जाता है।

RCB के प्रैक्टिस सेशन से SRH तक का सफर

Ravichandran Smaran

Smaran को इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नेट्स में भी प्रैक्टिस करते देखा गया था और यह आसार लगाए जा रहे थे की उन्हें RCB में चोटिल खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में होल्ड पर रखा गया है, लेकिन अब देखने को कुछ और ही मिल रहा है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें चोटिल जाम्पा की जगह अपने खेमे में शामिल कर लिया है।

READ MORE

Rohit Sharma फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान, टीम की मालकिन नीता अंबानी ने कर दिया ऐलान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।