Who is Satyanarayana Raju: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में सत्यनारायण राजू नाम के खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया। आमतौर पर चेन्नई और मुंबई का जब भी कोई मैच होता है, वह बहुत हाई-प्रोफाइल रहता है, जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज प्लेयर खेलते हैं। मगर MI ने इस मैच में सत्यनारायण राजू के रूप में एक डेब्यूटेंट को मौका दिया। आखिर ये एस राजू हैं कौन और उनकी फुल प्रोफाइल क्या है? यहां आपको सभी सवालों का जवाब मिलेगा।

कौन हैं Satyanarayana Raju?

Satyanarayana Raju 25 वर्षीय दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनका जन्म 10, जुलाई 1999 को आंध्र प्रदेश के काकिनाड़ा में हुआ था। उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में आंध्र प्रदेश के लिए अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 2024-25 सीजन में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 9 पारियों में 16 विकेट चटकाए।

इसी सीजन में वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी डेब्यू कर चुके हैं। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उन्होंने 8.23 के इकॉनमी रेट से बॉलिंग की थी। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन से IPL फ्रैंचाइजियों का दिल जीता था।

आंध्रा प्रीमियर लीग से बनाई पहचान

Satyanarayana Raju ने आंध्रा प्रीमियर लीग पहचान बनाई। 2023 के सीजन में उन्होंने तीन मैचों में 5 विकेट लिए थे, वहीं उससे अगले सीजन में उनके विकेटों की संख्या बढ़कर 8 हो गई। इस बार उन्होंने केवल 6.15 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। Satyanarayana Raju ने IPL 2025 से पूर्व मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद, दोनों के लिए ट्रायल दिए थे। अंततः मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस यानी 30 लाख रुपये में खरीदा था।

राजू ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर मेंन 8 मैच खेलकर अभी तक 17 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए डेब्यू भी कर लिया है, अभी तक 7 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं। वहीं 7 टी20 मैचों के छोटे से करियर में अभी तक 7 विकेट ले चुके हैं।

Read More Here:

Watch: एमएस धोनी ने 0.12 सेकंड में की स्टंपिंग, सूर्यकुमार यादव के उड़े होश; रैना बोले- थाला फॉर ए रीज़न