यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. Shama Mohamed ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी की। उन्होंने रोहित को ‘ओवरवेट’ कहते हुए उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जिससे कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कांग्रेस ने भी इस बयान से दूरी बना ली है।

Shama Mohamed ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, "रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट हैं। उन्हें फिट रहने के लिए वजन घटाने की जरूरत है। इसके अलावा, वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं।" एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव और शास्त्री जैसे दिग्गजों की तुलना में रोहित औसत कप्तान और औसत खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला है।"

भाजपा ने राहुल गाँधी को घेरा:

इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जो लोग राहुल गांधी की अगुवाई में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं! दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनाव हारना इनके लिए प्रभावशाली है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतना नहीं! रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है।"

विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने भी Shama Mohamed के बयान को पार्टी का आधिकारिक रुख मानने से इनकार कर दिया। कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा, "शमा मोहम्मद की टिप्पणियां पार्टी के विचारों को नहीं दर्शातीं। उन्हें अपने सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कांग्रेस खेल जगत के दिग्गजों का पूरा सम्मान करती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।" इसके बाद शमा मोहम्मद ने अपना विवादित पोस्ट डिलीट कर दिया।

Shama Mohamed ने मांगी माफ़ी:

बढ़ते विवाद के बीच Shama Mohamed ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी केवल खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर थी, इसे बॉडी शेमिंग के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि रोहित शर्मा ओवरवेट हैं, इसलिए मैंने वह ट्वीट किया। मुझे गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। लोकतंत्र में अपनी राय रखने का अधिकार है। मेरी मंशा किसी को नीचा दिखाने की नहीं थी। मैंने जब रोहित की तुलना पूर्व कप्तानों से की, तो उसे भी गलत समझा गया। मेरा सिर्फ इतना कहना था कि विराट कोहली जिस तरह अपने साथियों का हौसला बढ़ाते हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है।"

कौन है शमा Mohamed?

Shama Mohamed मूल रूप से केरल से हैं और पेशे से डेंटिस्ट हैं। 2018 में उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। वह अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल उठाए थे।

Read more:

"मैं अपना 100 प्रतिशत.." Axar Patel ने अपनी शानदार बैटिंग का खोला राज, बताया कहां से मिला मैच फिनिश करने का आत्मविश्वास