Who is Vaibhav Suryavanshi Debut Against LSG in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 36वां मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। यह मैच 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच खेला जा रहा था। जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। यह मैच इसलिए ऐतिहासिक बन गया क्योंकि इस मैच में आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने डेब्यू किया। जिसकी उम्र 14 साल 23 दिन थी। यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हैं।

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैभव क्रिकेट जगत में पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने चेन्नई में एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इंडिया अंडर-19 टीम की ओर से 58 गेंदों में शतक जड़ा था। यह रेड बॉल क्रिकेट में इंडिया अंडर-19 की ओर से लगाया गया सबसे तेज शतक है।

इतना ही नहीं वैभव सूर्यवंशी ने 13 साल की उम्र में इंटरनेशनल लेवल पर शतक लगाकर दुनिया के सबसे युवा शतकवीर का खिताब भी हासिल किया। उन्होंने 62 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी के नाम एक तिहरा शतक भी दर्ज है। उन्होंने बिहार में आयोजित अंडर-19 टूर्नामेंट "रणधीर वर्मा टूर्नामेंट" में नाबाद 332 रन बनाए थे।

घरेलू क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का अब तक का सफर

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अब तक बिहार की ओर से 5 फर्स्ट क्लास मैच और एक टी20 मुकाबला खेला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 100 रन दर्ज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 41 रन रहा है। वहीं टी20 में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ 13 रन बनाए थे। जनवरी 2024 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ डेब्यू किया था।

आईपीएल के 5 सबसे युवा खिलाड़ी

  • 14 साल 23 दिन – वैभव सूर्यवंशी (RR, 2025)
  • 16 साल 157 दिन – प्रयास रे बर्मन (RCB, 2019)
  • 17 साल 11 दिन – मुजीब उर रहमान (PBKS, 2018)
  • 17 साल 175 दिन – रियान पराग (RR, 2019)
  • 17 साल 177 दिन – सरफराज खान (RCB, 2015)

Vaibhav Suryavanshi का आईपीएल डेब्यू रन

वैभव सूर्यवंशी ने छक्का लगाकर आईपीएल में डेब्यू किया। इस डेब्यू पारी में उन्होंने 20 गेंदों पर 170 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

Read More Here:

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।