Table of Contents
Who is Vignesh Puthur: विग्नेश पुथुर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू का मौका दिया है। इस 24 वर्षीय स्पिन गेंदबाज ने अपने IPL डेब्यू मैच में ही CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे का विकेट झटका है। विग्नेश नाम के इस गेंदबाज अपने पहले ही आईपीएल मैच में सुर्खियां बटोरी हैं। आइए यहां जानते हैं कि आखिर Vignesh Puthur कौन हैं?
कौन हैं Vignesh Puthur?
विग्नेश पुथुर बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज हैं, जिनका जन्म 2 मार्च 2001 को हुआ था। विग्नेश का मुंबई इंडियंस के लिए खेलना इसलिए भी चौंकाने वाली बात है क्योंकि उन्होंने अब तक कोई डोमेस्टिक मैच नहीं खेला है। वो केरल से आते हैं, लेकिन अभी तक कोई फर्स्ट-क्लास, लिस्ट-ए या कोई डोमेस्टिक टी20 मैच भी नहीं खेला है।
Vignesh Puthur स्टेट लेवल पर अंडर-14 और अंडर-19 क्रिकेट खेले हैं। वो केरल क्रिकेट लीग में एलिप्पी रिपल्स के लिए खेल चुके हैं, उस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मैचों में 2 विकेट लिए थे। वो इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।
पहले तेज गेंदबाजी करते थे Vignesh Puthur
जब विग्नेश पुथुर अपने करियर के शुरुआती दिनों में थे मीडियम पेस के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी किया करते थे। उन्हें एक क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ ने लेग स्पिन गेंदबाजी में हाथ आजमाने के लिए कहा था। विग्नेश नहीं जानते थे कि 'चाइनामैन' क्या होता है, लेकिन मोहम्मद शरीफ की यही सलाह आगे चलकर विग्नेश का आईपीएल डेब्यू करवाने वाली थी।
ऐसे बदला क्रिकेट करियर
उसके बाद विग्नेश पुथुर अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए थ्रिसुर आ गए। वो सेंट थॉमस कॉलेज के लिए केरल कॉलेज टी20 प्रीमियर लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे। जोली रोवर्स क्रिकेट क्लब के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उन्हें केरल क्रिकेट लीग में एलिप्पी रिपल्स के स्क्वाड में जगह मिली, जिसने उनका क्रिकेट करियर बदल कर रख दिया था।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।