कौन हैं Yash Dayal? जिनके एक ओवर में रिंकू सिंह ने जड़ दिए 5 छक्के

जानिए आखिरी कौन है Yash Dayal.. जिनके एक ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच आसानी से जीता दिया।

New Update
Yash Dayal

Yash Dayal, Image IPL/BCCI

क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी अपने करियर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का ख्वाब देखता है। अब रविवार को भारत के 2 खिलाड़ियों का ये सपना सच में बदल गया। पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिनकी मैच जिताऊ धमाकेदार पारी की चारों ओर सराहना हो रही है, तो वहीं दूसरे हैं गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal)... जो रिंकू के हाथों अपनी पिटाई को कभी याद नहीं करना चाहेंगे। 

ये भी पढ़ें- पठान भी हुआ रिंकू सिंह का दीवाना... रातों-रात वायरल हुआ Shah Rukh Khan का ट्वीट

खूब हुई धुलाई

रविवार को आईपीएल में गुजराट टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जमाकर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अपनी आखिरी 7 गेंदों पर उन्होंने 40 रन जड़े। लेकिन उनके सामने गेंदबाजी कर रहे Yash Dayal इस दिन को बुरे सपने की तरह भूलना चाहेंगे।

यश ने आखिरी ओवर में 31 रन लुटाए, साथ ही पूरे मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 69 रन भी दे डाले। गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज का ये सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा। यश आखिरी ओवर में रिंकू के वो छक्के ताउम्र नहीं भूल पाएंगे। 

ये भी पढ़ें- मैच जिताऊ पारी के बाद बोले Rinku Singh, सिर्फ छक्के मारने की कोशिश की

कौन हैं Yash Dayal?

यश दयाल उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है) के रहने वाले हैं। वह यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनके ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह भी उत्तर प्रदेश की टीम का ही हिस्सा हैं और यश के खास दोस्त भी हैं। यश दयाल के लिए ये आईपीएल का दूसरा ही सीजन है। 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में दयाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे।

2022 में अपने आईपीएल डेब्यू पर यश ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। 25 वर्षीय यश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान को अपना आर्दश मानते हैं। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा से भी गेंदबाजी के गुर सीखे हैं। 

यश की काबिलियत यह है कि वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग करने में माहिर है। वह सिर्फ 14 साल की उम्र में उंडर-19 के कैम्प में चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने अंडर-23 ते टूर्नामेंट सीके नायडी ट्रॉफी में 17 साल की उम्र में मैच खेला था।

ये भी पढ़ें- GT vs KKR: Rinku Singh ने रचा इतिहास, 7 गेंदों में जड़े 40 रन; गेल के क्लब में शामिल

पिता भी खेल चुके हैं क्रिकेट 

यश दयाल को इस मंच तक पहुंचाने में उनके पिता का बड़ा रोल रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, यश के पिता चंद्रपाल भी एक तेज गेंदबाज थे। 80-90 के दशक में वह विजी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। यश को अपना पिता का पूरा समर्थन मिला। उन्होंने ही महज 12 साल की उम्र में यश का दाखिला मोहन मालवीय क्रिकेट एकेडमी में कराया था। 

पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर चुनी गई भारतीय टीम में भी यश को जगह मिली थी, लेकिन चोट के कारण वह डेब्यू नहीं कर पाए। अब तक खेले 17 फर्स्ट क्लास मैचों में यश ने 58, 14 लिस्ट ए मुकाबलों में 23 और 33 टी20 मैच में 29 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: GT vs KKR: Vijay Shankar की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Latest Stories