क्रिकेट खेलने वाला हर खिलाड़ी अपने करियर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का ख्वाब देखता है। अब रविवार को भारत के 2 खिलाड़ियों का ये सपना सच में बदल गया। पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) जिनकी मैच जिताऊ धमाकेदार पारी की चारों ओर सराहना हो रही है, तो वहीं दूसरे हैं गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal)... जो रिंकू के हाथों अपनी पिटाई को कभी याद नहीं करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- पठान भी हुआ रिंकू सिंह का दीवाना... रातों-रात वायरल हुआ Shah Rukh Khan का ट्वीट
𝗗𝗲𝘁𝗲𝗿𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻, 𝗘𝘅𝗰𝗲𝗹𝗹𝗲𝗻𝗰𝗲, 𝗖𝗹𝗮𝘀𝘀: All captured in a moment to savour 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2023
Seek your Monday Motivation from this conversation ft. man of the moment @rinkusingh235 & @NitishRana_27 👏👏 - By @Moulinparikh
Full Interview🔽 #TATAIPLhttps://t.co/X0FyKmIjAD pic.twitter.com/FtVgYQJQ5H
खूब हुई धुलाई
रविवार को आईपीएल में गुजराट टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जमाकर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अपनी आखिरी 7 गेंदों पर उन्होंने 40 रन जड़े। लेकिन उनके सामने गेंदबाजी कर रहे Yash Dayal इस दिन को बुरे सपने की तरह भूलना चाहेंगे।
यश ने आखिरी ओवर में 31 रन लुटाए, साथ ही पूरे मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकेट लिए 69 रन भी दे डाले। गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज का ये सबसे शर्मनाक प्रदर्शन रहा। यश आखिरी ओवर में रिंकू के वो छक्के ताउम्र नहीं भूल पाएंगे।
ये भी पढ़ें- मैच जिताऊ पारी के बाद बोले Rinku Singh, सिर्फ छक्के मारने की कोशिश की
Chin up, lad. Just a hard day at the office, happens to the best of players in cricket. You’re a champion, Yash, and you’re gonna come back strong 💜🫂@gujarat_titans pic.twitter.com/M0aOQEtlsx
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
कौन हैं Yash Dayal?
यश दयाल उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है) के रहने वाले हैं। वह यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनके ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह भी उत्तर प्रदेश की टीम का ही हिस्सा हैं और यश के खास दोस्त भी हैं। यश दयाल के लिए ये आईपीएल का दूसरा ही सीजन है। 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान गुजरात ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में दयाल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे।
2022 में अपने आईपीएल डेब्यू पर यश ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। 25 वर्षीय यश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और पूर्व भारतीय दिग्गज जहीर खान को अपना आर्दश मानते हैं। गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा से भी गेंदबाजी के गुर सीखे हैं।
यश की काबिलियत यह है कि वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग करने में माहिर है। वह सिर्फ 14 साल की उम्र में उंडर-19 के कैम्प में चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने अंडर-23 ते टूर्नामेंट सीके नायडी ट्रॉफी में 17 साल की उम्र में मैच खेला था।
ये भी पढ़ें- GT vs KKR: Rinku Singh ने रचा इतिहास, 7 गेंदों में जड़े 40 रन; गेल के क्लब में शामिल
Hey Yash Dayal buddy forget about today’s game like you forget about the Good days on the field to move on to the next one. If you stay strong, you will be able turn things around. @gujarat_titans
पिता भी खेल चुके हैं क्रिकेट
यश दयाल को इस मंच तक पहुंचाने में उनके पिता का बड़ा रोल रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, यश के पिता चंद्रपाल भी एक तेज गेंदबाज थे। 80-90 के दशक में वह विजी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। यश को अपना पिता का पूरा समर्थन मिला। उन्होंने ही महज 12 साल की उम्र में यश का दाखिला मोहन मालवीय क्रिकेट एकेडमी में कराया था।
पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर चुनी गई भारतीय टीम में भी यश को जगह मिली थी, लेकिन चोट के कारण वह डेब्यू नहीं कर पाए। अब तक खेले 17 फर्स्ट क्लास मैचों में यश ने 58, 14 लिस्ट ए मुकाबलों में 23 और 33 टी20 मैच में 29 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें: GT vs KKR: Vijay Shankar की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़