इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को युवा सितारों की खोज का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है। पिछले 15 सालों में आईपीएल ने ना सिर्फ भारतीय टीम को बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट को एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए। रविवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच में युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक (Yudhvir Singh Charak) ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया।
लखनऊ ने उन्हें पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतारा और युवा पेसर ने किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अपने आईपीएल करियर के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर युद्धवीर ने अथर्व ताइडे को शून्य पर आउट किया। इसके बाद अपने अगले ही ओवर में प्रभसिमसन सिंह की गिल्लीयां बिखेर दी। युद्धवीर ने प्रभसिमसन (4) को क्लीन बोल्ड किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स भले ही आखिरी ओवर में मुकाबला हार गई हो, लेकिन मैच के बाद भी युद्धवीर सिंह चरक लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। आइए जानते हैं, आखिरी कौन है ये युद्धवीर सिंह...
ये भी पढ़ें- LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला, लखनऊ को घर में 2 विकेट से हराया
मुंबई ने नहीं दिया मौका
युद्धवीर को भले ही 15 अप्रैल 2023 को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला, लेकिन उनके लिए यह टूर्नामेंट नया नहीं है। वह 2020 से इस टूर्नामेंट के साथ जुड़े हुए हैं। 2020 में वह मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर हुआ करते थे। इसके बाद 5 बार की चैंपियन टीम ने उन्हें 2021 सीजन के लिए 50 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में उनको डेब्यू का मौका नहीं मिल सका।
मुंबई इंडियंस से रिलीज किए जाने के बाद केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने युद्धवीर को 2023 के मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा। दो साल पहले 50 लाख में बिकने वाले युवा पेसर को अब सिर्फ 20 लाख रुपये मिले।
जम्मू में हुआ जन्म
25 वर्षीय युद्धवीर सिंह का जन्म 13 सितंबर, 1997 को जम्मू में हुआ। हालांकि अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने 2019-2020 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए की। इसके बाद वह हैदराबाद छोड़कर घरेलू क्रिकेट जम्मू-कश्मीर की ओर से खेलने लगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 विकेट, 3 लिस्ट ए मैचों में 13 विकेट और 15 टी20 मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए हैं।
2022 की विजय हजारे ट्रॉफी में युद्धवीर सिंह ने 34.38 की औसत से कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें- धीमी पारी को लेकर ट्रोल हुए KL Rahul, लोग बोले- वनडे विश्वकप की तैयारी शुरू