Who Is Zeeshan Ansari: आईपीएल 2025 का 10वां लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मुकाबले के लिए हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की जगह स्पिनर जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। इस मैच के जरिए जीशान का आईपीएल डेब्यू हुआ। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर जीशान हैं कौन? तो आइए जानते हैं कि हैदराबाद के लिए खेलने वाले स्पिनर कौन हैं।
कौन हैं Zeeshan Ansari?
बता दें कि जीशान अंसारी एक स्पिनर हैं जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं। जीशान का जन्म 16 दिसंबर, 1999 में हुआ था। मौजूदा वक्त में उनकी उम्र 25 साल की है। जीशान उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ये तो हो गया कि जीशान अंसारी कौन हैं। अब दूसरा सवाल यह है कि कैसे जीशान की हैदराबाद में एंट्री कैसे हुई?
हैदराबाद में कैसे हुई Zeeshan Ansari की एंट्री
जीशान ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं। वह सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। जीशान ने मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए यूपी टी20 लीग 2024 में 13.29 की शानदार औसत से 24 विकेट झटके थे, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 5/26 का रहा था। इसके बाद जीशान सुर्खियों में आए और उन्हें हैदराबाद की तरफ से आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला।
मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने लगाई बोली
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में जीशान अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 40 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। अब दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के जरिए जीशान को प्लेइंग इलेवन में जगह भी मिल गई है।
जीशान अंसारी का घरेलू करियर
गौरतलब है कि जीशान ने अब तक अपने घरेलू करियर में 5 फर्स्ट क्लास और 1 टी20 मुकाबला खेल लिया है। फर्स्ट क्लास की 9 पारियों में उन्होंने 30.76 की औसत से 17 विकेट चटकाए। वहीं इकलौते टी20 में जीशान ने कोई विकेट नहीं लिया।
Read more:
Mumbai Indians की गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के पीछे रही ये 5 बड़ी वजह