WTC Final में कौन लेगा इंजर्ड KL Rahul की जगह? ये नाम हैं रेस में शामिल

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पिछली साल से अपने खेल के बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं। राहुल इस बार IPL 2023 में रनों के लिए जूझते नजर आ रहे थे।

j

image credit ipl/ bcci

New Update

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पिछली साल से अपने खेल के बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं। न फॉर्म साथ दे रही है, न फिटनेस और न ही किस्मत । इसलिए हमेशा आईपीएल में रनों का अंबार लगाकर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल रहने वाले राहुल इस बार IPL 2023 में रनों के लिए जूझते नजर आ रहे थे। अब इंजरी के कारण वो आईपीएल के बाकी बचे सीजन के लिए  बाहर हो गए हैं। 

इस इंजरी की वजह से उनके WTC Final खेलने की संभावनाएं भी कम हो गई हैं। अभी उनका इलाज चल रहा है, उनकी इंजरी पर BCCI या उनकी फ्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने कोई खुलासा नहीं किया है। सिर्फ उनके आईपीएल से बाहर होने की सूचना ही दी गई है। जैसी कि संभावना लग रही है, उससे उनका WTC फाइनल में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। यदि ऐसा हुआ तो ये 3 खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Kohli-Gambhir Controversy: विराट नहीं भरेंगे उन पर लगा जुर्माना, गंभीर और नवीन का क्या होगा? जानें

कौन लेगा राहुल की जगह 

kl rahul 2

क्रिकेट के मैदान में राहुल की वापसी कब होगी, ये अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। अगर वो बाहर होते हैं तो पहले ही कई खिलाड़ियों की चोट की समस्या से जूझ रही टीम इंडिया (Team India) के लिए ये एक तगड़ा झटका होगा। क्योकि केएल राहुल न सिर्फ एक ओपनर हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर वो न सिर्फ मध्यम क्रम में खेल सकते हैं, बल्कि विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। 

WTC फाइनल के लिए उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था। इसलिए संभावना यही है की किसी विकेटकीपर बल्लेबाज को ही उनकी अनुपस्थिति में टीम में जगह मिलेगी। इस रेस में आईपीएल में धमाल मचा रहे जितेश शर्मा, युवा ईशान किशन और घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन का  नाम आगे चल रहा है। 

ये भी पढ़ें- SRH vs KKR: आखिरी ओवर में जीते नाइट राइडर्स, सनराइजर्स को 5 रन से हराया

1- ईशान किशन (Ishan Kishan)

GI-1442943019.jpg

ईशान किशन टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम में भी पहली बार शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का अवसर नहीं मिला। WTC फाइनल के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी।

परिस्थितियां बदलने के बाद अब उन्हें अवसर मिल सकता है, इसकी वजह ये है कि सीमित ओवर क्रिकेट में वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं। उनके नाम ओडीआई में एक दोहरा शतक भी है। उनके पक्ष में जो बात जाती है वो ये है कि उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का पर्याप्त अनुभव है। किशन ने 14 ओडीआई में 510 रन और 27 टी 20 में 653 रन बनाए हैं।  

ये भी पढ़ें- IPL के बाद WTC Final से भी बाहर हुए केएल राहुल!... टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

2- संजू सैमसन (Sanju Samson)

sanju .png

घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन का  नाम भी इस रेस में शामिल है। संजू अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट ही खेले हैं। प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें अब तक पर्याप्त अवसर नहीं मिले हैं। उन्होंने कई बार साबित किया है कि वो टीम इंडिया में नियमित अवसर पाने के हकदार हैं। 

उन्हें लगातार खेलने के मौके नहीं दिए जाते हैं, इसलिए चयनकर्ताओ को कई बार आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है। संजू की खासियत ये है कि उन्हें धोनी की तरह कूल माना जाता है। संजू के नाम 17 टी20 में 301 रन हैं, तो वहीं 11 ओडीआई में 330 रन हैं।  

ये भी पढ़ें- SRH vs KKR: बस 2 छक्के लगाकर 'Sixer King' बने आंद्रे रसल, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

3- जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) 

Image Credit IPL /BCCI

जितेश शर्मा ने पिछले दो साल से आईपीएल में अपने नाम की धूम मचाई हुई है। उन्होंने हालांकि बहुत बड़ी पारियां नहीं खेली हैं, लेकिन उनकी पारियां आतिशी और मैच जिताने वाली रही हैं। इस वजह से इस स्थान के लिए उनके नाम पर भी विचार होने की संभावना है।

जितेश ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्हें टी20 के लिए हाल ही में एक बार टीम में लिया जा चुका है। वैसे उनका इस समय जिस तरह का प्रदर्शन है, उसे देखकर विशेषज्ञों को यही लगता है कि उनकी जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री हो जाएगी। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम जरूर मिलेगा।   

#KL RAHUL #BCCI #sanju samson #ishan kishan #team india #Lucknow Super Giants #IPL 2023 #Jitesh Sharma #wtc final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe