Yuvraj Singh Biopic Film: युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म की आधिकारिक घोषणा मंगलवार (20 अगस्त 2024) को टी-सीरीज फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर एक्स हैंडल के माध्यम से कर दी गई। इसी पोस्ट की मानें तो फिल्म का संभावित शीर्षक सिक्स सिक्सेस होगा और यह क्रिकेट आइकन के वर्ल्ड कप नायक से लेकर कैंसर से पीड़ित होने तक के उल्लेखनीय सफर पर केंद्रित होगा। वहीं इस फिल्म के ऐलान के बाद से यूवी के फैंस इस फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का नाम सर्च करने लगे हैं।
Yuvraj Singh Biopic Film: कौन होगी फिल्म की हीरोइन?
आपको बताते चलें कि मौजूदा दौर में तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इस समय बॉलीवुड की लगभग हर छोटी बड़ी फिल्मों में किसी न किसी किरदार में दिखाई देती हैं। उनकी कलाकारी को फैंस भी बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में टी सीरीज निश्चित रूप से तमन्ना भाटिया के नाम पर युवराज सिंह की बायोपिक वाली फिल्म में बतौर हीरोइन विचार जरूर करेगा। हालांकि हीरोइन के नाम पर आधिकारिक घोषणा अभी तक बाकी है। अभिनेत्री की इंस्टाग्राम पोस्ट हो रही हैं वायरल:-
लेकिन सोशल मीडिया से लेकर कई बड़े फिल्म एनालिटिक्स भी तमन्ना भाटिया को युवराज सिंह की फिल्में बतौर प्रमुख अभिनेत्री काम करते हुए देखना चाहते हैं। संभावना है कि टी-सीरीज कंपनी उन्हें यह किरदार देने में ज्यादा नहीं सोचेगा। अवगत करवाते चलें कि एनिमल और कबीर सिंह जैसी फिल्मों के लिए मशहूर टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की कहानी को जीवंत करने के लिए निर्माता रवि भागचंदका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। रवि ने इससे पहले 2017 में सचिन तेंदुलकर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ का भी समर्थन किया था।
गौरतलब है कि इस फिल्म को लेकर वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के लंबे करियर के एक यादगार पल को फिर से दिखाया जाएगा। उन्होंने भारत के 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अभियान के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे। शायद उसी खास लम्हे के कारण ही इस फिल्म का नाम भी ‘Six Sixes’ रखा गया है। भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत में उनके योगदान को भी फिल्म में दिखाया जाएगा, जहां वे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे। फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी इसका ऐलान भी अभी तक निर्माताओं ने नहीं किया है।
READ MORE HERE :