Champions Trophy 2025: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए कौन ओपनिंग करेगा इसका खुलासा हो गया है । चोटिल सैम अयूब (Saim Ayub) की अनुपस्थिति में, पाकिस्तान द्वारा अपने प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम को ट्राई सीरीज (Tri Series) और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में वापस बुलाए गए फखर जमान (Fakhar Zaman) के साथ ओपनिंग विकल्पों में से एक के रूप में चुना गया है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इस बात की जानकारी दी है।
मोहम्मद रिजवान ने कहा 'किंग कर लेगा'
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान से जब पूछा गया की कौन ओपनिंग करेगा, तो उन्होंने कहा की "किंग कर लेगा।” शानदार वन डे बल्लेबाज़ों में से एक नंबर 3 स्थान के बाबर ने अपने दमदार वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में ओपनर के रूप में सिर्फ दो मैच खेले हैं। दरअसल पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपने दाहिने टखने में फ्रैक्चर के बाद अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।
रिजवान ने कहा की "देखिए, हम सभी जानते हैं कि हाल ही में सैम अयूब ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया। यह असाधारण था, परिस्थितियों और विरोधियों को देखते हुए, जिसके खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वैसे भी, उनकी कमी टीम में है क्योंकि वह पाकिस्तान के लिए एक ऐसा पैकेज है जो गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण या बल्लेबाजी में कहीं भी फिट हो सकता है।"
नामों पर नहीं, प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए- मोहम्मद रिजवान
रिजवान ने आगे कहा की "आप यह भी कह सकते हैं कि हमारी योजना गड़बड़ा गई, लेकिन हमें नामों पर नहीं, बल्कि प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। तो, उनकी कमी तो है, लेकिन हमारे लिए प्रक्रिया वही रही और यह हमारे लिए कोई बहाना नहीं होगा।"
रिजवान ने आमिर जमाल की जगह ऑलराउंडर फहीम अशरफ के चयन पर भी अपनी बात रखते हुए कहा "अगर आप फहीम अशरफ की बात करें, तो पिछले दो सालों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनका लिस्ट-ए औसत 46 के आसपास है। देखिए, कभी-कभी लोग सोचते हैं कि कोई खिलाड़ी कुछ सालों बाद कैसे वापसी कर रहा है, लेकिन हम टीम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेते हैं।"
"हमें एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत थी, जबकि आमिर जमाल पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन वह [फहीम] हमारे लिए सबसे अच्छा विकल्प था," रिजवान ने बताया।
रिजवान ने कहा "जहां तक खुशदिल शाह की बात है, अगर आपने बीपीएल और चैंपियंस कप देखा है, तो वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनका प्रदर्शन सबके सामने है और मुझे लगता है कि इस पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।"