एशिया कप का फाइनल मैच (Asia Cup Final) भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले श्रीलंका (Srilanka) की टीम को एक झटका लग चुका है। उसके स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा ( Maheesh Theekshana) इंजर्ड होने के कारण फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का भी इस मैच में खेलना संदिग्ध है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup सुपर 4 के आखिरी मैच में, बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराया
कांटे की टक्कर की उम्मीद
इस फाइनल मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें एशिया कप की सबसे सफल टीमें हैं। एक ओर भारत ने जहां 7 बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका अब तक 6 बार खिताब जीतने में सफल रही है। पिछली भिड़ंत में भी दोनों टीमों के बीच रोचक संघर्ष हुआ था। इस मैच में भी दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी जान लगा देंगी।
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, कुलदीप ने खोला पंजा
दोनों टीमें खिलाड़ियों की चोट से परेशान
Sri Lanka’s injury woes continue as key player forced to sit out #AsiaCup2023 final 👇https://t.co/KVTAycnaiM
— ICC (@ICC) September 16, 2023
फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के लिए उनके प्रमुख खिलाड़ियों के इंजर्ड होने के कारण चिंता बढ़ गई है। श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर महीश तीक्षणा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ जाने के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह श्रीलंकाई टीम ने सहान अराचिगे को स्क्वाड में शामिल किया है। तीक्षणा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
वहीं भारतीय टीम ने भी एशिया कप फाइनल के लिए इंजर्ड अक्षर पटेल के कवर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को श्रीलंका बुला लिया है। अक्षर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान घायल हो गए थे, इसलिए उनका इस मैच में खेलना भी तय नहीं है। वो अगर फाइनल मुक़ाबले में नहीं उतरे तो उनके स्थान पर सुंदर को भी जगह दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Team India के World Cup Squad का ऐलान, 'धवन, भुवी और चहल' को जगह नहीं
इस मैच में भी बारिश डाल सकती है खलल
एशिया कप फाइनल मैच के दौरान भी बारिश रुकावट खड़ी कर सकती है, इस बात की पूरी संभावना है। इसीलिए 18 सितंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। लेकिन दोनों ही दिन बारिश के विलेन बनने की संभावना है। अगर बारिश ने सोमवार को भी व्यवधान डाला और मैच में दोनों टीमों के 20-20 ओवर भी पूरे नहीं हो सके, तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: IND vs SL सुपर 4 मैच जीत भारत फाइनल में, श्रीलंका को दी 41 रनों से मात
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज।
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, सहान अराचिगे, डुनिथ वेलालागे, मथीशा पथिराना, कासुन रजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।