VIRAT KOHLI के पास वापिस आई ORANGE CAP- BUMRAH है नंबर 1 गेंदबाज

विराट कोहली एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर आ गए है l वही बात करे पर्पल कैप की तो मुंबई के महत्पूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर है जहा उन्होंने 17 विकेट अपने नाम कर रखी है l

author-image
By Jigyasa Sharma
WhatsApp Image 2024-05-05 at 11.57.47.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में पहले नंबर पर आ गए है l विराट ने कल शानदार 42 रन की पारी खेली थी और इसके बाद विराट, गायकवाड़ से 33 रन आगे हो गए l वही बात करे पर्पल कैप की तो मुंबई के महत्पूर्ण खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर है जहा उन्होंने 17 विकेट अपने नाम कर रखी है l 

PBKS vs RCB: Watch- Virat Kohli BOWS DOWN to Dinesh Karthik after the  latter hands him the ORANGE CAP

ऑरेंज कैप की बात करे तो विराट कोहली ने अब तक 542 रन बनाए है, 148.09 के स्ट्राइक रेट के साथ, वही ऋतुराज गायकवाड़ जो दूसरे नंबर पर आते है उन्होंने 10 मैच में 509 रन बनाए है l तीसरे नंबर पर आते है साई सुदर्शन जिन्होंने 11 मैच में 424 रन बनाए है l बात करे चौथे स्थान की तो वह आते है रियान पराग जिन्होंने 10 मैच में 409 रन बनाए है l केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है जहा उन्होंने 10 मैच में 406 रन बनाए है l

Orange Cap List Updated after RCB vs GT IPL 2024 match: Virat Kohli  dethrones Ruturaj Gaikwad | Crickit

आगे बात करे पर्पल कैप की तो 11 मैच में 17 विकेट लेके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम पहले नंबर पर है, वही दूसरे नंबर पर आते है नटराजन जिन्होंने अब तक 15 विकेट ली है l आगे इस लिस्ट में मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह का भी नाम शामिल है l

IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कॅपचा किंग कोण? आरसीबी गुजरात टायटन्स  सामन्यानंतर काय झालं? वाचा - Marathi News | IPL Purple Cap 2024 Holder most  wicket taker ranking in indian premier league

कल के मुकाबले की बात करे तो कल का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था जहा गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी कर 147 रन बनाए l बैंगलोर के लिए, यश दयाल, वयशक विजय कुमार और सिराज तीनो ने दो दो विकेट ली और वही गुजरात की तरफ से शाहरुख़ खान ने 24 गेंदों में 37 रन बनाए l बैंगलोर की बात करे तो विराट कोहली और फाफ दू प्लेसिस ने एक अच्छी शुरुवात दी जहा फाफ ने 23 गेंदों में 64 रन बनाए वही विराट ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए l इतने कम लक्ष्य और अच्छी शुरुवात के बाद भी गुजरात ने मैच में बने रहने की पूरी कोशिश की जहा जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट ली और नूर अहमद ने 2 विकेट ली l अंत में दिनेश कार्तिक ने आके 12 गेंदों में 21 रन बनाके बैंगलोर को उनकी चौथी जीत दिला दी l

 

Read more here : 

बीमारी से जूझ रहे SIRAJ ने कैसे जिताया RCB को MATCH

अब क्या तालियां बजाएं" Virat के स्ट्राइक रेट वाले जवाब पर भड़के गावस्कर

जीत के बाद SIRAJ हुए भावुक, दिया दिल जीतने वाला बयान

LSG VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

#Virat Kohli #rcb #gt #mi #Jasprit Bumrah #IPL 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe