कल का मुकाबला Mumbai Indians और Kolkata Knight Riders के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहा कोलकाता ने 12 साल बाद मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में 24 रन से जीत दर्ज की l IPL 2024 का मैच 51 के बाद भी ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं है l इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए खिलाड़ियो को देखेंगे l
चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पहले नंबर पर आते है जिन्होंने अभी तक 509 रन बनाए है l दूसरे नंबर पर आते है विराट कोहली ( Virat Kohli) जिन्होंने 10 मैच में 500 रन बनाए है l तीसरे नंबर पर आते है साई सुदर्शन(Sai Sudharsan) जो गुजरात के लिए खेलते है उन्होंने 10 मैच में 418 रन बनाए है l इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रियान पराग (Riyan Parag) का नाम आता है जोकि इस आईपीएल में काफी शानदार खेलते हुए दिखाई दे रहे है उन्होंने 10 मैच में 409 रन बनाए है l केएल राहुल (KL Rahul) का नाम इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है जिन्होंने 406 रन बनाए है l
आज का मुकाबला गुजरात और बैंगलोर के बीच होगा जहा विराट कोहली जो ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और ऋतुराज से 9 रन दूर है उनके पास मौका है फिरसे ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर आने का l विराट कोहली जिस तरीके से इस आईपीएल में खेल रहे है, उसके मुताबिक शायद विराट आज ऑरेंज कैप अपने नाम फिर कर लेंगे l
कल के मैच की बात करे तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाज़ी कर 169 रन बनाए थे जहा मुंबई की गेंदबाज़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और कोलकाता को 19.5 ओवर में आल आउट कर दिया l मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषार ने 3 विकेट अपने नाम की वही कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट ली l
देखने में तो यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था पर कोलकाता की खतरनाक गेंदबाज़ी का जवाब मुंबई के बल्लेबाज़ों के पास नहीं था और कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हरा दिया l कोलकाता की तरफ से मिचेल स्टार्स ने 4 विकेट अपने नाम की और वही वरुण चक्रवर्थी और सुनील नारायण ने अपने नाम 2-2 विकेट करी l
इसी के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है वही मुंबई 9वे नंबर पर है l
Read more here:
GANGULY ने बताया क्यों नहीं बनी RINKU की SQUAD में जगह...
MUMBAI से जीतने के बाद GAMBHIR का बड़ा बयान- MI VS KKR IPL 2024
SEHWAG ने MI पर साधा निशाना, MI की बल्लेबाज़ी कर्म पर उठाए सवाल...
7 खिलाड़ी जिनको मिल सकती थी T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह