Why Did Players And Umpires Wear Black Bands in SRH vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मुकाबला 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला जा रहा है। जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के दौरान एक अजीबोगरीब चीज देखने को मिली। जहां दोनों टीमों के कप्तानों के साथ-साथ टॉस प्रेजेंटर हर्षा भोगले और मैच रेफरी इकबाल सिद्दीकी अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधे नजर आए। जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
SRH vs MI मैच में खिाड़ियों और अंपायर ने क्यूं बांधी काली पट्टी?
हर्षा भोगले ने टॉस के वक्त कहा, "दोस्तो, आमतौर पर टॉस एक खुशी भरा मौका होता है, जिससे एक शानदार मुकाबले की शुरुआत होती है। लेकिन आज माहौल थोड़ा भारी है, दुख भरा है, क्योंकि हम उन मासूम भारतीयों के लिए शोक मना रहे हैं जिन्हें अपने ही देश में छुट्टियां मनाते वक्त मार दिया गया।”
उन्होंने आगे कहा, "इस दुख की घड़ी में एकजुटता और सम्मान दिखाने के लिए, दोनों टीमों के कप्तान – पैट कमिंस और हार्दिक पांड्या, उनकी टीमें और हम सभी लोग काली पट्टी पहनकर मैच खेलेंगे। पैट और हार्दिक को इसके लिए धन्यवाद।”
🚨 Toss 🚨 @mipaltan elected to field against @SunRisers. #MI captain Hardik Pandya and #SRH captain Pat Cummins condemn the gruesome Pahalgam terror attack and pay homage to the victims. #TATAIPL | #SRHvMI pic.twitter.com/qfgPeWpmIF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2025
जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि सभी खिलाड़ियों, अंपायरों और मैच स्टाफ ने पहलगाम आतंकी हमले के शोक संतप्त लोगों के प्रति एकजुटता और सम्मान दिखाने के लिए काली पट्टियां पहनीं। (SRH vs MI)
हार्दिक और कमिंस ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया
टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बोले, "तालियों की गूंज सुनकर अच्छा लगा। सबसे पहले, मैं उस आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। हमारी टीम और फ्रेंचाइज़ी ऐसे किसी भी हमले की कड़ी निंदा करती है।"
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पैट कमिंस ने दुख जताते हुए कहा, "हम सबके लिए यह दिल तोड़ने वाली खबर है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।" (SRH vs MI)
SRH vs MI प्लेइंग इलेवन
- सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एशान मलिंगा
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी - मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।