Riyan Parag ने क्यों लगाई GT और SRH से जीत की गुहार, राजस्थान को इनके जीतने से क्या होगा लाभ?

PBKS vs RR मैच को राजस्थान ने 4 विकेट से जीता। लेकिन इस जीत के बावजूद उनका नॉक आउट में पहुंचना अभी तय नहीं है, इसके लिए अब उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर करना पड़ेगा।

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 के लीग मैचों के आखिरी सप्ताह में 19 मई को एक महत्वपूर्ण मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का आमना-सामना हुआ। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए PBKS vs RR मैच को राजस्थान ने 4 विकेट से जीता। लेकिन इस जीत के बावजूद उनका नॉक आउट में पहुंचना अभी तय नहीं है, इसके लिए अब उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर करना पड़ेगा। 

अब राजस्थान रॉयल्स का भाग्य उनके अपने हाथ में नहीं है, अब उन्हें क्वालिफाई करने के लिए दूसरों के आसरे रहना पड़ेगा। इसलिए अब उसके खिलाड़ी अन्य मैचों के परिणाम अपने अनुरूप आने की आशा कर रहे हैं और इसके लिए दुआ भी कर रहे हैं। RR के खिलाड़ी दूसरी टीमों से उनके लिए जीतने की गुहार भी लगा रहे हैं। उनके खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने एक ट्वीट कर ऐसी ही गुहार लगाई है। 

ये भी पढ़ें: लगातार 9वीं बार प्लेऑफ से बाहर हुई Punjab Kings, आखिरी बार 2014 में खेला था फाइनल

रियान ने किया ट्वीट

 

 

राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर रियान पराग ने इस मैच के बाद एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने नॉक आउट के लिए क्वालिफाई कर चुकी गुजरात टाइटन्स और नॉक आउट की रेस से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद से अपने-अपने मैच जीतने की अपील की है। अपने ट्वीट के कैप्शन में पराग ने लिखा कि 'GT और SRH, प्लीज हमारी थोड़ी सहायता कीजिए'। 

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास... तोड़ दिया आईपीएल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड

क्यों मांगी दोनों टीमों से मदद 

GT vs LSG

रियान पराग के इन दो टीमों से हेल्प मांगने की वजह ये है, कि अगर ये दोनों टीमें अपने-अपने मैच ठीक ठाक अंतर से जीत लेती हैं, तभी RR की टीम नॉक आउट के लिए क्वालिफाई कर पाएगी, वर्ना वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद से अपने मैच जीतने की अपील की है।  

ये भी पढ़ें: .. तो इसलिए स्पिनर से आखिरी ओवर करा रहे थे Dhawan, हार के बाद बताया कारण

क्या है राजस्थान के क्वालिफाई करने का समीकरण?

image credit ipl/ bcci

राजस्थान अब तब ही नॉक आउट के लिए क्वालिफाई कर पाएगी, जब मुंबई इंडियंस और आरसीबी अपने-अपने आखिरी मैच ठीक ठाक अंतर से हार जाएं। क्योंकि अगर दोनों में से एक भी टीम अगर अपना मैच जीत गई, तो फिर वो नॉक आउट के लिए क्वालिफाई कर लेगी। अपने अंतिम मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, तो आरसीबी की भिड़ंत जीटी से होगी। 

Latest Stories