Why Did the RCB Team Wear The Green Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। जो 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु की टीम अलग ही लुक में नजर आई। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जहां हर मैच में रेड जर्सी में नजर आती है, वहीं राजस्थान के खिलाफ इस मैच में वह ग्रीन जर्सी में नजर आई। अब फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि बेंगलुरु ने लीग के बीच में यह बेंगलुरु जर्सी क्यों पहनी।
रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम?
मैच से पहले कप्तान राजत पटिदार ने टॉस जीतने के बाद जर्सी के कारण को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, "यह (हरी जर्सी) अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए है।" पटिदार ने इस अवसर के बारे में बात करते हुए कहा, "यह हमारे लिए एक खास मैच है, हमारी ग्रीन पहल के साथ, और हरी जर्सी पहनना इसे और भी खास और रोमांचक बनाता है।"
क्यों खास है RCB की यह ग्रीन जर्सी?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हरी जर्सी प्यूमा के रिफाइबर फैब्रिक से बनी है, जो 95% रिसाइकल्ड पॉलिएस्टर से तैयार की गई है, जो कपड़ा और प्लास्टिक कचरे से प्राप्त होती है। यह किट कई बार रीसायकल की जा सकती है, बिना गुणवत्ता में कमी आए। फैंस अगले सीजन में जर्सी वापस कर सकते हैं और नया ले सकते हैं, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्थिरता चक्र पूरा होता है: "रिटर्न, रीसायकल, रिपीट।"
RETURN RECYCLE REPEAT: Our Commitment to Sustainability ♻️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 13, 2025
All RCB jerseys are made of 95% textile and polyester waste, and can be recycled several times without losing quality, through Puma’s ReFibre Fabric.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #RRvRCB pic.twitter.com/vZuhipipkP
RCB हरी जर्सी में रिकॉर्ड
अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरी जर्सी में 15 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच मैचों में जीत हासिल की है, जबकि नौ मैचों में हार का सामना किया है। एक मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ। 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ इस जर्सी में उनका हाईएस्ट स्कोर 248/3 रहा था, जबकि 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका लोवेस्ट स्कोर 92 रन रहा।
Read More Here:
Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।