भारत ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी के अंदर 2013 में आखिरी ICC ट्राफी अपने नाम की थी और उसके बाद से भारत आज तक एक भी ICC टूर्नामेंट जीत नहीं पाया है l पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने दृष्टिकोण में निडर होने की आवश्यकता पर जोर दिया l
उन्होंने कहा,"अगर मैं पिछले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को देखूं, जिसमें हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे, तो 11वें से 40वें ओवर के बीच किसी ने भी निडर क्रिकेट नहीं खेला। सहवाग ने कहा, हमने केवल एक या दो चौके लगाए थे।"
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत को एक अच्छी गति दी थी और मैक्सवेल ने उनको 47 रन पर आउट कर दिया जिसके बाद भारत वो गति वापिस नहीं पकड़ पायी और 240 पर भारत आल आउट हो गयी l उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया की जब वो खेलते थे तब उन्होंने हर एक मैच को नाकआउट मैच समझ के खेला है और जिसके कारण उस समय भारत ने ज्यादा मुकाबले भी जीते l
"जब मैं टीम का हिस्सा था, 2007-08 से 2011 (वनडे) विश्व कप तक, हम हर मैच को नॉकआउट मैच, विश्व कप सेमीफ़ाइनल के रूप में लेते थे, अगर हम हार जाते तो हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाते। इसलिए 2007-08 से 2011 तक हमने कई टूर्नामेंट जीते और विश्व कप के लिए तैयारी की। तो शायद भारतीय टीम ऐसा कर सकती है और हर मैच को ऐसे खेलेगी जैसे कि यह नॉकआउट मैच हो, कि अगर हम हार गए तो बाहर हो जाएंगे। तो मानसिकता बदल जाती है l"
Overs 11-40, the overs after Rohit's dismissal took it away from us💔pic.twitter.com/o8bv5k3Ruk
— David. (@CricketFreakD3) May 8, 2024
सेहवाग के मुताबिक ड्रेसिंग रूम की मानसिकता को बदलना चाहिए और भारतीय टीम को बेधड़क और कुछ जोखिम के साथ खेलना चाहिए l जब भारत 240 रन को डिफेंड करने भी आयी तब भी उन्होंने एक अच्छी एप्रोच लगाई जहा उन्होंने 7 ओवर में 43 रन पर 3 आउट कर दिए थे, पर जब ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने साझेदारी बनाई तब भारत वो दबाव झेल नहीं पायी और ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा ODI वर्ल्ड कप जीत लिया l
Read more here :
PAKISTAN की टीम पर बड़ी परेशानी स्टार PLAYER को नहीं मिल रहा VISA
T20 WORLD CUP से पहले ROHIT - VIRAT KOHLI को पीछे छोड़ेंगे BABAR AZAM
SANJU SAMSON के बुरे बर्ताव के लिए उनके ऊपर लगा जुर्माना- IPL 2024 RR