Why is Irfan Pathan Out of the IPL 2025 commentators List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है, लेकिन इस बार एक नाम गायब है, जिसने क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले कई सालों से आईपीएल के अहम कमेंटेटर रहे पठान को इस बार जगह नहीं मिली। ऐसे में अब फैंस इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं।
आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से क्यों बाहर हुए इरफान पठान?
MyKhel की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इरफान पठान (Irfan Pathan) की आलोचना पर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। कमेंट्री पैनल से हटाए जाने के बाद सूत्र कह रहे हैं कि यह फैसला इसलिए भी लिया गया क्योंकि इरफान पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी ने कथित तौर पर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नंबर ब्लॉक कर दिया था। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर पठान की तीखी आलोचना से नाराज था। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने भी इस विवाद को गंभीरता से लिया और पठान को कमेंट्री पैनल से हटा दिया।
एक सूत्र ने कहा, "अगर यह विवाद न हुआ होता तो इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम इस लिस्ट में जरूर होता। पिछले कुछ समय से वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे थे, जिससे क्रिकेट बोर्ड भी खुश नहीं था।"
पहले भी हो चुके हैं बड़े नाम बाहर
इरफान पठान (Irfan Pathan) पहले ऐसे कमेंटेटर नहीं हैं, जिन्हें खिलाड़ियों की शिकायत के बाद कमेंट्री पैनल से बाहर किया गया हो। इससे पहले संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले को भी इसी तरह हटाया जा चुका है।
आईपीएल 2025 कमेंटेटर की पूरी लिस्ट
- नेशनल फीड (हिंदी और इंग्लिश) के कमेंटेटर:
- इस पैनल में भारत और दुनिया के कई मशहूर पूर्व क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। इसमें सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, संजय मांजरेकर, माइकल क्लार्क, मैथ्यू हेडन, मार्क बाउचर, आरपी सिंह, शेन वॉटसन, संजय बांगर, वीरेंद्र सहवाग, वरुण एरॉन, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, हरभजन सिंह, शिखर धवन, अनिल कुंबले, सुरेश रैना, केन विलियमसन, एबी डिविलियर्स, रॉबिन उथप्पा, एरॉन फिंच, अंबाती रायुडू, मोहम्मद कैफ और पीयूष चावला को जगह दी गई है।
- वर्ल्ड फीड (इंग्लिश) के कमेंटेटर:
- वर्ल्ड फीड में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, दीप दासगुप्ता, शेन वॉटसन, माइकल क्लार्क, एरॉन फिंच, वरुण एरॉन, अंजुम चोपड़ा, डब्ल्यू वी रमन, मुरली कार्तिक, इयोन मोर्गन, ग्राहम स्वान, हर्षा भोगले, साइमन डूल, म्पूमेलेलो म्बांग्वा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, एलन विल्किंस, डैरेन गंगा, केटी मार्टिन और नताली जर्मनोस जैसे अनुभवी कमेंटेटर्स को शामिल किया गया है।
Read More Here:
RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी
पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला
IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से क्यों बाहर हुए इरफान पठान? सामने आई बड़ी वजह, विवाद से है कनेक्शन
Why is Irfan Pathan Out of the IPL 2025 commentators List: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है, लेकिन इस बार एक नाम गायब है, जिसने क्रिकेट जगत में चर्चा छेड़ दी है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले कई सालों से आईपीएल के अहम कमेंटेटर रहे पठान को इस बार जगह नहीं मिली। ऐसे में अब फैंस इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं।
आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से क्यों बाहर हुए इरफान पठान?
MyKhel की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने इरफान पठान (Irfan Pathan) की आलोचना पर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। कमेंट्री पैनल से हटाए जाने के बाद सूत्र कह रहे हैं कि यह फैसला इसलिए भी लिया गया क्योंकि इरफान पठान कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी ने कथित तौर पर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नंबर ब्लॉक कर दिया था। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर पठान की तीखी आलोचना से नाराज था। सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई ने भी इस विवाद को गंभीरता से लिया और पठान को कमेंट्री पैनल से हटा दिया।
एक सूत्र ने कहा, "अगर यह विवाद न हुआ होता तो इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम इस लिस्ट में जरूर होता। पिछले कुछ समय से वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडा चला रहे थे, जिससे क्रिकेट बोर्ड भी खुश नहीं था।"
पहले भी हो चुके हैं बड़े नाम बाहर
इरफान पठान (Irfan Pathan) पहले ऐसे कमेंटेटर नहीं हैं, जिन्हें खिलाड़ियों की शिकायत के बाद कमेंट्री पैनल से बाहर किया गया हो। इससे पहले संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले को भी इसी तरह हटाया जा चुका है।
आईपीएल 2025 कमेंटेटर की पूरी लिस्ट
Read More Here:
RCB जीतेगी IPL 2025 का खिताब या MI, CSK के हाथ लगेगी ट्रॉफी? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी
पड़ोसी मुल्क का फिर उड़ा मखौल! IPL फ्रेंचाइजियों के कारण The Hundred 2025 से हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छुट्टी? जानें पूरा मामला
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता
IPL 2025 के पहले 10 मैच, जानें कब किस टीम की होगी भिड़ंत; संडे को महामुकाबला