Team India Coach Abhishek Nayar STATEMENT: रोहित शर्मा ने टेस्ट टीम की अगुआई जारी रखी है, लेकिन भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने उप-कप्तान के लिए किसी भी नाम की घोषणा नहीं की है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान रोहित के डिप्टी थे। जून में टी20 वर्ल्ड कप के बाद शुभमन गिल को सीमित ओवरों के फॉर्मेटों (वनडे और टी20 दोनों) में उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं अब एक बार फिर से यह सवाल सामने आने लगा है कि आखिर टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम के लिए कोई उपकप्तान क्यों नहीं है?
Why No vice-captain in Indian Test Team । Team India Coach Abhishek Nayar STATEMENT
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवनियुक्त सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में किसी उप-कप्तान की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग और टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से युवा खिलाड़ियों की सीखने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नायर ने कहा कि टेस्ट टीम में ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में टीमों की अगुआई करने का अनुभव है और पारंपरिक फॉर्मेट में टीम का भविष्य अच्छा दिख रहा है।
चेन्नई में मिली शानदार जीत के बाद कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर अभिषेक नायर ने मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारी टीम में बहुत सारे आईपीएल कप्तान हैं। जब आप शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की बात करते हैं। तो उम्मीद है कि आगे चलकर यशस्वी जायसवाल भी ऐसा ही करेंगे। ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया है।"
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने कहा कि गिल और पंत जैसे खिलाड़ी अपने करियर के शुरुआती दौर में होने के बावजूद मानसिक रूप से मजबूत और परिपक्व क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने आगे बताया, “मैं अब उन्हें युवा के रूप में नहीं देखूंगा। हां वे उम्र और खेली गई क्रिकेट की मात्रा के मामले में युवा हैं। लेकिन मुझे लगता है कि कुल मिलाकर, मानसिक रूप से और एक क्रिकेटर के रूप में उनके विकास में मुझे लगता है कि उनमें नेतृत्व के गुण हैं जो आवश्यक हैं। आपको किसी उप-कप्तान को नियुक्त करने की आवश्यकता नहीं है।”
गौरतलब है कि नवनियुक्त सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे अपनी बात मजबूती से रखते हुए कहा, “मुझे लगता है कि कुल मिलाकर, इन युवाओं की सोच प्रक्रिया एक वरिष्ठ खिलाड़ी की तरह है। यह किसी ऐसे व्यक्ति की तरह है जिसने बहुत क्रिकेट खेला है। ड्रेसिंग रूम में विराट, रोहित जैसे खिलाड़ियों के होने से यह प्रक्रिया तेज हो जाती है, जहां आप बहुत तेजी से सीख रहे होते हैं। मुझे लगता है कि हमारा भविष्य और सभी युवा अच्छे हाथों में हैं।”
READ MORE HERE :
दूसरे टेस्ट मैच के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया वीडियो
U Mumba के खिलाड़ियों ने बताए अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम, देखें एक्सक्लुसिव इंटरव्यू