आईपीएल 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत अपने नाम दर्ज करी। चेन्नई ने लखनऊ द्वारा दिए 167 रनों के लक्ष्य को 3 गेंद पहले ही हासिल कर जीत का जश्न मनाया। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला भी इस मैच में बोल गया और उन्होंने 11 गेंदों पर 26 रनों की मैच जिताने वाली पारी खेली इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का लगा। LSG के कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से आज रन निकलने के बावजूद भी लखनऊ ने इस मैच को अपनी पकड़ से गवा दिया। मैच के बाद देखिए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने देखिए क्या कहा।

ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी को बताया LSG की हार का कारण

LSG

LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा की उनके हिसाब से टीम सिर्फ 10 से 15 रनों के अंतर से पीछे रह गई, कप्तान ने LSG के लगातार एक के बाद गिरते विकटों को बताया हार का कारण, विकेट को स्लो बताते हुए लखनऊ के कप्तान ने खराब बल्लेबाजी को बताया हार का कारण, उन्होंने कहा की विकेट भले ही स्लो था, लेकिन अगर हम लगातार विकेट नहीं गवाते तो उसके बाद भी लगभग 15 रन और बना सकते थे, जो की एक डिफेंडेबल टोटल साबित होता।

अपनी बल्लेबाजी पर क्या बोले कप्तान

Pant 1

ऋषभ पंत ने कहा कि हर मैच के बाद वह अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे हैं और उसे बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार हम जैसा सोचते है वैसा होना संभव नहीं है, पंत ने कही की वह धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं क्योंकि बल्ले के साथ-साथ उन्हें कप्तान के तौर पर भी गेम में बने रहना होता है।

रवि बिश्नोई से गेंदबाजी न कराने पर क्या बोले कप्तान

Pant 2

LSG के कप्तान ने कहा कि रवि बिश्नोई से गेंदबाजी न कराने का फैसला हमने मिलकर लिया था। हम मैच में जिस जगह पर खड़े थे वहाँ पर हमे रवि बिश्नोई को गेंदबाजी पर लेकर आना उचित नहीं लगा था। रिषभ ने पावरप्ले में गेंदबाजी के लेकर कहा की पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन हम इसके लिए एक टीम की तरह अपने ऊपर काम करेंगे और खुद को बेहतर बनाएंगे।

READ MORE

कौन है Smaran Ravichandran? SRH ने चोटिल जाम्पा की जगह किया टीम में शामिल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।