भारतीय क्रिकेट टीम अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में लगी हुई है और इस सीरीज से पहले भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई के द्वारा 15 मेंबर के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है।
इस टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत ने कोई भी उपकप्तान नहीं बनाया था लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पहले भी ये जिम्मेदारी निभाई थी और इसी कारण बीसीसीआई के द्वारा उन्हें इस पद के लिए चुना गया था।
Mohammed Shami का क्यों नहीं हुआ चयन?
इस टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में हैरान करने वाली बात है कि इस टेस्ट सीरीज में भी मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हो रही है। इस टेस्ट सीरीज में भी मोहम्मद शमी का चुनाव नहीं हुआ है। उन्होंने आईसीसी विश्वकप 2023 के बाद से कोई भी मुकाबला नहीं खेला है।
इस टूर्नामेंट के बाद उन्हें उनकी चोट के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। वें काफी समय से रेहैब कर रहे है और वापसी करने की तैयारी कर रहे है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में वें जरुर वापसी करने वाले है और ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है।
इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा अपने स्पिनर के ऊपर ज्यादा निर्भर होने वाले है क्योंकि ये मुकाबला भारत में होंगे और भारत में स्पिनर को काफी मदद मिलती है। इसी कारण रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के ऊपर ज्यादा निर्भर करेगी।
वहीं भारत के पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप है जो भारत के तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट के भार को संभाल सकती है। इस सीरीज यश दयाल का भी चुनाव नहीं हुआ है और मोहम्मद शमी की इसी कारण जरुरत नहीं पड़ने वाली है।
मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अहम खिलाडी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमाल का है। इसी कारण सारे ही फैन्स चाहते है कि वें जल्दी ही वापसी करे।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव