IPL 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और Rajasthan Royals के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स को सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगनी पड़ी।

Rajasthan Royals ने मांगी माफ़ी, क्या है पूरा मामला?

Rajasthan Royals ने मैच की शुरुआत दमदार अंदाज में की। ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने शुरुआती तीन ओवरों में 33 रन जोड़ दिए। टीम ने इस शानदार शुरुआत को लेकर एक्स (Twitter) पर एक उत्साहजनक पोस्ट किया, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।

पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद Rajasthan Royals को बड़ा झटका लगा, जब संजू सैमसन इसी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। कप्तान के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने राजस्थान के ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं, जिसके बाद फ्रेंचाइजी को फैंस से माफी मांगते हुए एक नया ट्वीट करना पड़ा।

संजू सैमसन का फ्लॉप शो

संजू सैमसन इस मुकाबले में सिर्फ 13 रन ही बना सके। उन्होंने 11 गेंदों में दो चौके लगाए, लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। वैभव अरोड़ा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो क्लीन बोल्ड हो गए।

खास बात यह है कि पिछले मुकाबले में सैमसन ने शानदार अर्धशतक लगाया था, जिससे फैंस को इस मैच में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी।

पराग और जायसवाल भी नहीं चले

यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। जायसवाल ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 130 से कम रहा। वहीं, रियान पराग ने तीन छक्के तो जड़े, लेकिन 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

तीन विकेट गिरने के बाद Rajasthan Royals ने वनिंदु हसरंगा को क्रीज पर भेजा, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए। हसरंगा सिर्फ 4 गेंदों में 4 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बन गए। राजस्थान रॉयल्स अपने निर्धारित 20 ओवर में 151 रन ही बना पाई थी।

Read More Here:

Glenn Maxwell की 4 साल बाद Punjab Kings में वापसी, 19वीं बार जीरो पर आउट होकर तोड़ डाला Rohit Sharma का रिकॉर्ड

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।