विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट के गलियारों में एक बड़ा सवाल ये था कि अब टीम की कमान कौन संभालेगा। कोहली ने आईपीएल 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। कोहली के बाद टीम ने पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम को नया कप्तान नियुक्त किया। अब करीब दो साल के बाद आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन (Mike Hesson) ने ये खुलासा किया है कि आखिरी क्यों टीम ने फाफ को टीम का कैप्टन बनाया था।
बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था। फाफ को खरीदने के तुरंत बाद टीम ने उनको अपना कप्तान भी बना दिया था।
ये भी पढ़ें- पेट पर पट्टी बांधकर खेले डु प्लेसिस, CSK के खिलाफ दर्द से कराहते हुए आए नजर; PHOTO वायरल
हेसन ने खोला राज
माइक हेसन के अनुसार, विराट कोहली के बाद टीम को एक ऐसा अनुभवी खिलाड़ी की तलाश थी जो टीम से जुड़ते ही कप्तान की भूमिका भी निभा सके। RCB पॉडकास्ट में बात करते हुए हेसन ने कहा,
''हम चाहते थे कि किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपा जाए जिसने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी यह कमान संभाली हो। कोई ऐसा क्रिकेटर जिसको भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही खिलाड़ी सम्मान दें। हम चाहते थे कि कोई ऐसा खिलाड़ी टीम का कप्तान नियुक्त हो जो सिर्फ 1 साल के लिए ही नहीं बल्कि थोड़े लंबे समय के लिए टीम की कप्तानी संभाल पाए और मैदान में भी RCB की ओर से अच्छा प्रदर्शन कर पाए।''
RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने आगे कहा, ''हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो टीम से तुरंत जुड़कर अच्छा प्रदर्शन करें और जिसका IPL के हालिया सीजन में रिकॉर्ड भी अच्छा हो और फाफ उसमें सबसे आगे थे। फाफ कोचिंग ग्रुप के साथ भी अच्छी तरह से काम करते थे। हमारे पास कई अच्छे सीनियर खिलाड़ी थे जैसे ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक। हम एक अलग तरीके की कप्तानी को आगे ले जाना चाह रहे थे और इन सब चीजों में फाफ काफी अच्छी तरह से फिट बैठे। उन्होंने सारे बॉक्स को टिक किया।''
प्लेऑफ तक का सफर तय किया
फाफ डु प्लेसिस ने भी अपनी कप्तानी से किसी को निराश नहीं किया और टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए। आरसीबी ने लीग के 14 में से 8 मैच जीते और 6 में हार मिली। प्लेऑफ का टीम ने एलिमिनेटर में जगह बनाई और खिताबी जीत की प्रबल दावेदार लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराया। हालांकि क्वालीफायर-2 में टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा।
दमदार कप्तानी के अलावा फाफ बल्ले से भी खूब चमके। अनुभवी बल्लेबाज ने 16 मैचों में 31.20 की औसत और 127.52 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 468 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी निकली।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ RCB के ड्रेसिंग रूम का वीडियो, ऐसे मना जश्न