Why Jitesh Sharma Not in BCCI Central Contract 2024-25: 21 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को इस लिस्ट में जगह मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में नहीं है, जिसका वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
उस खिलाड़ी का नाम जितेश शर्मा है। अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि उस वीडियो की वजह से जितेश को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 (BCCI Central Contract) में शामिल नहीं किया गया। लेकिन ये बात कितनी सच है या झूठ, जानिए यहां।
जितेश शर्मा के वीडियो में क्या था?
दरअसल, जितेश शर्मा ने कुछ दिन पहले एक वीडियो में कहा था कि उन्हें असली पहचान टीम इंडिया से नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मिली है। ये वीडियो 16 अप्रैल को आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।
जितेश शर्मा ने कहा था, "जब मैं सैयद मुश्ताक अली खेलने गया, तो लोग चिल्ला रहे थे – जितेश, जितेश, आरसीबी, आरसीबी! तब लगा कि मैं किसी छोटी टीम में नहीं आया हूं। इंडिया के लिए खेला था तब दो लोग भी ऑटोग्राफ लेने नहीं आए थे, लेकिन आरसीबी के लिए 100-150 लोग इंतज़ार कर रहे थे। ये फ्रेंचाइजी कुछ अलग ही है।"
𝐉𝐢𝐭𝐞𝐬𝐡 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚: 𝐀𝐜𝐜𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭𝐞𝐫, 𝐈𝐧𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐖𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫 🙌
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 16, 2025
Talented, Brave, Humble and Smart - attributes not often associated with the same individual. But, he’s different… This is the story of Jitesh Sharma - the man who is… pic.twitter.com/tNlRprM89j
क्या यह बयान जितेश शर्मा को महंगा पड़ गया? जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से बाहर कर दिया है। जानिए इसके पीछे की असली कहानी।
जितेश शर्मा को क्यों नहीं मिली BCCI Central Contract 2024-25 में जगह?
जितेश शर्मा को पिछले साल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के ग्रेड सी में रखा गया था. लेकिन उन्हें इस बार इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. दर्असल बीसीसी ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 सीजन के लिए घोषणा की है, वह कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए लागू होगा। इसके लिए यह क्राइटेरिया है कि अगर किसी खिलाड़ी ने दिए गए समय में 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे मैच या 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, तो वह इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए क्वालीफाई कर जाता है।
आपको बता दें कि जितेश शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 14 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
आईपीएल 2025 में Jitesh Sharma के आंकड़े
जितेश शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेले हैं। इन 8 मैचों में उन्होंने 25.25 के औसत से 101 रन बनाए हैं। जितेश ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 48 मैचों में 23.08 के औसत से 831 रन बनाए हैं।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।