Why Sunrisers Hyderabad Flopped In IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अब तक पूरी तरह फ्लॉप नजर आई है। टीम ने 8 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। ये वही हैदराबाद की टीम है, जिसने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार का टीम का प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल दिख रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्यों इस बार पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की बत्ती गुल हो गई।
IPL 2025 में क्यों फ्लॉप हुई टीम? (Sunrisers Hyderabad)
पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की बैटिंग उनकी सबसे मजबूत कड़ी है, जो इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई है। हैदराबाद टीम को बड़े-बड़े टोटल बनाने के लिए जाना जाता है। इस सीजन 8 मुकाबले खेल चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 2 ही मैचों में 200 रनों से ज्यादा का टोटल बनाया है, जिसमें उन्हें जीत मिली है। बाकी 6 मुकाबलों में टीम का टोटल 200 से नीचे रहे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
टीम ने मुख्य खिलाड़ियों को किया रिटेन (Sunrisers Hyderabad)
बता दें कि हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें 4 उनके मुख्य बल्लेबाज थे। चार बल्लेबाजों में हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी शामिल थे। इसके अलावा टीम ने पांचवें खिलाड़ी के रूप में कप्तान पैट कमिंस को रिटेन किया था। पिछले सीजन इन्हीं खिलाड़ियों की बल्लेबाजी ने टीम को अर्श तक पहुंचाया था।
इसके अलावा मेगा ऑक्शन में टीम ने ईशान किशन, अभिवन मनोहर और अनिकेत वर्मा जैसे कुछ बल्लेबाजों को खरीदा, लेकिन अब तक सभी लगभग फ्लॉप ही नजर आए हैं।
बॉलिंग यूनिट में भी दिखी खामियां
बैटिंग के अलावा सीजन में टीम की बॉलिंग यूनिट में भी खामियां देखने को मिलीं। हैदराबाद ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये कीमत में मुख्य गेंदबाज के रूप में खरीदा था, जो अब तक फ्लॉप नजर आए। शमी सीजन में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने 10.87 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। इसके अलावा 7 मैचों में सिर्फ 5 ही विकेट चटकाए हैं।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।