Why Team India Will Not Go to Pakistan For ICC Champions Trophy 2025 Opening Ceremony: जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली, तभी से भारत और पाकिस्तान के बीच जद्दोजहद जारी है। टूर्नामेंट का आयोजन वैसे तो पाकिस्तान में हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही होगी। भारत और पाकिस्तान इस कदर आमने-सामने हैं कि हाइब्रिड मॉडल को लेकर बहस कई हफ्तों तक चली थी।
Why Team India Will Not Go to Pakistan For ICC Champions Trophy 2025 Opening Ceremony
अब हालात ये हैं कि BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम छापने से साफ इनकार कर दिया है। आमतौर पर जब भी कोई ICC इवेंट होता है तो सभी टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम लिखा दिखाई देता है। खैर ये विवाद यहीं तक सीमित नहीं हैं क्योंकि रिपोर्ट्स अनुसार 16 या 17 फरवरी को कराची में चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी होनी है।
भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध पिछले सालों में ज्यादा खराब हुए हैं, जिसका असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स अनुसार उद्घाटन समारोह में भारत को छोड़कर बाकी 7 टीमें शामिल होने वाली हैं। आखिर इसका कारण क्या है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही।
आपको याद दिला दें कि BCCI ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। PCB बाद में हाइब्रिड मॉडल के लिए मान तो गया लेकिन साथ ही उसने अगले कुछ ICC इवेंट्स के लिए खुद के लिए भी हाइब्रिड़ मॉडल अपनाए जाने की दलील रखी थी। दरअसल सुरक्षा कारणों के चलते ही बीसीसीआई किसी उद्घाटन समारोह या कोई मैच खेलने टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता।
Read More Here:
IND vs ENG: पहले टी20 के लिए इडेन गार्डेंस पहुंची इंग्लैंड, अलग अंदाज में खिलाड़ी करते दिखे तैयारी
IND vs ENG: 10 साल से इंग्लैंड को चित्त कर रहा भारत, पहले टी20 मैच से पहले जानें हेड टू हेड आंकड़े
इडेन गार्डेंस में खेलने को लेकर उत्साहित हैं Suryakumar Yadav, बताया कप्तान के तौर पर यह कितना खास
रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम स्टार से सजी, रोहित Rohit Sharma समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका