Table of Contents
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते यह मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया था। लेकिन RCB के बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और टीम सिर्फ 95 रन पर सिमट गई।
RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए और पंजाब को 96 रन का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
हार के बावजूद Tim David को मिला 'मैन ऑफ द मैच'
इस मुकाबले में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतने वाली टीम पंजाब किंग्स के किसी खिलाड़ी को नहीं, बल्कि हार झेलने वाली RCB के बल्लेबाज टिम डेविड को दिया गया। डेविड ने मुश्किल हालात में 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 192.31 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए।
Tim David ने बल्लेबाज़ी के अलावा फील्डिंग में भी कमाल दिखाया और दो शानदार कैच पकड़े। हालांकि उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद RCB को हार से बचाया नहीं जा सका।
Tim David ने माना- आसान नहीं था विकेट
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में टिम डेविड ने कहा, "यह विकेट बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं था। मुझे पहले देखना पड़ा कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है ताकि मैं अपनी बल्लेबाज़ी उसी हिसाब से ढाल सकूं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे। यह रात वाकई मुश्किल भरी थी। हमें कुछ जोखिम उठाने पड़े। हां, मैं अपनी बल्लेबाज़ी से संतुष्ट हूं, लेकिन एक जीत के बाद जश्न मनाना ज्यादा बेहतर लगता।"
घरेलू मैदान पर प्रदर्शन से निराश
Tim David ने अपने घरेलू मैदान पर टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है यह मैदान चुनौतीपूर्ण रहा है, क्योंकि हर बार हालात कुछ अलग रहे हैं। आज की पिच ढकी हुई थी और हमने घरेलू मैदान पर अपना बेस्ट नहीं दिया।"
Read Also: PBKS vs RCB Dream 11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को चुनकर आप बन सकते है करोड़पति, इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान और उपकप्तान!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।