क्यों कोहली को पसंद नहीं थे कोच कुंबले, Yaari Studio में हुआ खुलासा

किंग कोहली का लेकिन एक पहलू और भी है, जो उनकी छवि को खराब करता है। वो पहलू है कि उन्हें ईगो वाला व्यक्ति माना जाता है। इस वजह से उनके कई लोगों से रिश्ते भी खराब हो चुके है। ऐसे लोगों कि लिस्ट बहुत लंबी है।

author-image
By Puneet Sharma
Image Creedit BCCI

Image Creedit BCCI

New Update

विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है, उनकी प्र्तिभा का हर कोई कायल है। फॉर्मेट कोई भी हो, मगर विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा हर फॉर्मेट में कायम है। बीच में 3 साल के पीरिएड को अगर अपवाद मान लें, तो पिछले दो दशकों में विश्व क्रिकेट (World Cricket) में उनका साम्राज्य रहा है। इसीलिए उन्हें किंग कोहली भी कहा जाता है। 

ये भी पढ़ेंः जीत के बाद भी CSK को लगा बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए बेन स्टोक्स

किंग कोहली का लेकिन एक पहलू और भी है, जो उनकी छवि को खराब करता है। वो पहलू है कि उन्हें ईगो वाला व्यक्ति माना जाता है। इस वजह से उनके कई लोगों से रिश्ते भी खराब हो चुके है। ऐसे लोगों कि लिस्ट बहुत लंबी है।

हाल ही में पूर्व बीसीसीआई प्रेसीडेंट और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आपसी मतभेद के चलते हाथ न मिलाने की खूब चर्चा हुई। लेकिन सबसे ज्यादा विवादास्पद रिश्ते उनके अपनी कप्तानी के दौरान तत्कालीन कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) से रहे। Virat-Kumble Controversy के पीछे की वजह बताते हुए स्पोर्ट्स यारी यूट्यूब चैनल पर बासु दा ने एक और खुलासा किया है।  

ये भी पढ़ेंः SRH की हार पर भड़के एडेन मार्करम, टीम की योजनाओं पर उठाए सवाल

विराट और कुंबले के रिश्तों पर किया खुलासा 

गतप

इस बारे में स्पोर्ट्स यारी यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए खेल पत्रकार बासु दा ने इसकी वजह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2016 में पहली बार दोनों के बीच मतभेद तब सामने आए थे, जब अनिल कुंबले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)को टीम में लेना चाहते थे, लेकिन विराट इसके खिलाफ थे।

ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...

फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के अंतिम टेस्ट में जब विराट इंजरी के चलते नहीं खेल पाए, तो कुंबले ने उनकी जगह कुलदीप को टीम में जगह दे दी। ये बात विराट को बड़ी नागवार गुजरी, कि उनकी मर्जी के विरुद्ध कुंबले ने कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, वो भी उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर।

ये भी पढ़ेंः 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..

ऊपर से कुलदीप के शानदार प्रदर्शन से कुंबले के निर्णय को गलत भी नहीं ठहराया जा सकता था। वैसे कप्तान कोहली  शुरू से कुंबले को पसंद नहीं करते थे, वो रवि शास्त्री को हेड कोच के तौर पर देखना चाहते थे।इसमें उन कुछ खिलाड़ियों का साथ मिला जो कड़े अनुशासन के कारण कुंबले से नाराज थे। आखिरकार 2017 में उन्हें हेड कोच का पद छोड़ना ही पड़ा। 

#Virat Kohli #Kuldeep Yadav #Anil Kumble #Virat-Kumble Controversy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe